JEE MAIN - Mathematics Hindi (2023 - 24th January Morning Shift)

1
माना $$\mathrm{p}, \mathrm{q} \in \mathbb{R}$$ तथा $$(1-\sqrt{3})^{200}=2^{199}(p+i \mathrm{q}), i=\sqrt{-1}$$ तो $$\mathrm{p}+\mathrm{q}+\mathrm{q}^2$$ तथा $$\mathrm{p}-\mathrm{q}+\mathrm{q}^2$$ किस समीकरण के मूल हैं?
Answer
(B)
$$x^2-4x+1=0$$
2

माना एक न्याय पासे को फेंकने पर प्राप्त संख्या $$\mathrm{N}$$ है। यदि समीकरण निकाय

$$x+y+z=1$$

$$2 x+\mathrm{Ny}+2 z=2$$

$$3 x+3 y+\mathrm{N} z=3$$

के अद्वितीय हल होने की प्रायिकता $$\frac{k}{6}$$ है, तो $$\mathrm{k}$$ तथा $$\mathrm{N}$$ के सभी संभव मानों का योग है

Answer
(C)
20
3
संबंध $$R=\{(a, b): \operatorname{gcd}(a, b)=1,2 a \neq b, a, b \in \mathbb{Z}\}$$ :
Answer
(D)
न तो सममित है न ही संक्रामक है
4
$$\mathop {\lim }\limits_{t \to 0} {\left( {{1^{{1 \over {{{\sin }^2}t}}}} + {2^{{1 \over {{{\sin }^2}t}}}}\, + \,...\, + \,{n^{{1 \over {{{\sin }^2}t}}}}} \right)^{{{\sin }^2}t}}$$ बराबर है
Answer
(B)
$$\mathrm{n}$$
5
$${\tan ^{ - 1}}\left( {{{1 + \sqrt 3 } \over {3 + \sqrt 3 }}} \right) + {\sec ^{ - 1}}\left( {\sqrt {{{8 + 4\sqrt 3 } \over {6 + 3\sqrt 3 }}} } \right)$$ बराबर है
Answer
(B)
$$\frac{\pi}{3}$$
6
माना अवकल समीकरण $$x^{3} d y+(x y-1) d x=0, x > 0, y\left(\frac{1}{2}\right)=3-\mathrm{e}$$ का हल $$y=y(x)$$ है। तो $$\mathrm{y}(1)$$ बराबर है
Answer
(C)
$$1$$
7

माना $$\Omega$$ एक प्रतिदर्श समष्टि है तथा $$\mathrm{A} \subseteq \Omega$$ एक घटना है। नीचे दो कथन दिए गए है:

(S1) : यदि $$\mathrm{P}(\mathrm{A})=0$$ है, तो $$\mathrm{A}=\emptyset$$ है

(S2) : यदि $$\mathrm{P}(\mathrm{A})=1$$ है, तो $$\mathrm{A}=\Omega$$ है

तो

Answer
(B)
(S1) तथा (S2) दोनों असत्य हैं
8
वक्रो $$y^2+4 x=4$$ तथा $$y-2 x=2$$ से घिरे क्षेत्र का क्षेत्रफल है
Answer
(B)
$$9$$
9
समीकरण $$x^{2}-4 x+[x]+3=x[x]$$, जहाँ $$[x]$$ महत्तम पूर्णांक फलन है,
Answer
(C)
का $$(-\infty, \infty)$$ में ठीक एक हल है
10
यदि $$\mathrm{A}$$ तथा $$\mathrm{B}, \mathrm{n} \times \mathrm{n}$$ के दो शून्येत्रर आव्यूह इस प्रकार हैं कि $$\mathrm{A}^{2}+\mathrm{B}=\mathrm{A}^{2} \mathrm{~B}$$ है, तो
Answer
(C)
$$\mathrm{A}^{2} \mathrm{~B}=\mathrm{BA}^{2}$$
11
तीन घनात्मक पूर्णांकों $$\mathrm{p}, \mathrm{q}, \mathrm{r}$$, के लिए $$x^{p q^{2}}=y^{q r}=z^{p^{2} r}, \mathrm{r}=\mathrm{pq}+1$$ हैं तथा $$3,3 \log _{y} x, 3 \log _{\mathrm{z}} \mathrm{y}, 7 \log _{x} z$$ एक A.P. में है, जिसका सार्व अंतर $$\frac{1}{2}$$ है। तो $$\mathrm{r}$$-$$\mathrm{p}$$-$$\mathrm{q}$$ बराबर है
Answer
(D)
$$6$$
12
माना $$\mathrm{P Q R}$$ एक त्रिभुज है। भुजाओं $$\mathrm{Q R, R P}$$ तथा $$\mathrm{P Q}$$ पर क्रमश: बिंदु $$\mathrm{A, B}$$ तथा $$\mathrm{C}$$ इस प्रकार हैं कि $$\frac{Q A}{A R}=\frac{R B}{B P}=\frac{P C}{C Q}=\frac{1}{2}$$ हैं, तो $$\frac{\text { क्षेत्रफल }(\triangle P Q R)}{\text { क्षेत्रफल }(\triangle A B C)}$$ बराबर है
Answer
(D)
$$3$$
13

माना $$f(x)=\left\{\begin{array}{cc} x^{2} \sin \left(\frac{1}{x}\right), & x \neq 0 \\ 0 & , x=0\end{array}\right.$$

है। तो $$x=0$$ पर

Answer
(A)
$$f$$ संतत है परन्तु $$f'$$ संतत नही है
14
माना $$\lambda \in \mathbb{R}$$ है तथा माना समीकरण $$E:|x|^{2}-2|x|+|\lambda-3|=0$$ है। तो समुच्चय $$\mathrm{S}=\{x+\lambda: x, \mathrm{E}$$ का एक पूर्णांक हल है $$\}$$ में सबसे बड़ा अवयव है ____________
Answer
5
15
रेखाओं $$\frac{x-2}{3}=\frac{y+1}{2}=\frac{z-6}{2}$$ तथा $$\frac{x-6}{3}=\frac{1-y}{2}=\frac{z+8}{0}$$ के बीच न्यूनतम दूरी है ___________
Answer
14
16
एक $$\mathrm{GP}$$ का चौथा पद $$500$$ है तथा इसका सार्व अनुपात $$\frac{1}{m}, m \in \mathbb{N}$$ है। माना इस $$\mathrm{GP}$$ के प्रथम $$\mathrm{n}$$ पदों का योग $$\mathrm{S}_{\mathrm{n}}$$ है। यदि $$\mathrm{S}_{6} > \mathrm{S}_{5}+1$$ तथा $$\mathrm{S}_{7} < \mathrm{S}_{6}+\frac{1}{2}$$ है, तो $$\mathrm{m}$$ के संभव मानों की संख्या है ____________
Answer
12
17
माना $$\mathrm{C}$$ सबसे बड़ा वृत्त है, जिसका केन्द्र $$(2,0)$$ पर है तथा जो दीर्घवृत $$\frac{x^{2}}{36}+\frac{y^{2}}{16}=1$$ के अंतर्गत है। यदि बिंदु $$(1, \alpha)$$ वृत्त $$\mathrm{C}$$ पर है, तो $$10 \alpha^{2}$$ बराबर है ___________
Answer
118
18
12 उपलब्ध पाठक्रमों, जिनके 5 भाषा के पाठ्यक्रम हैं, में से एक लड़के को पाँच पाठ्यक्रम लेने हैं। यदि वह अधिकतम दो भाषा के पाठ्यक्रम ले सकता है, तो उसके द्वारा पाँच पाठ्यक्रम लेने के तरीकों की संख्या है ___________
Answer
546
19
$$12 \int_\limits{0}^{3}\left|x^{2}-3 x+2\right| d x$$ का मान है ____________
Answer
22
20
$$\frac{8}{\pi} \int_\limits{0}^{\frac{\pi}{2}} \frac{(\cos x)^{2023}}{(\sin x)^{2023}+(\cos x)^{2023}} d x$$ का मान है ____________
Answer
2
21
संख्या 123412341 के सभी अंकों के प्रयोग से बनाई जा सकने वाली 9 अंकों की ऐसी संख्याओं, कि सम अंक केवल सम स्थानों पर हों, की संख्या है ___________
Answer
60