$$\mathrm{m}$$ द्रव्यमान का कोई पिण्ड, $$\lambda ~v_{\mathrm{e}}$$ वेग से धरातल से आसमान में उर्ध्वाधर ऊपर की ओर प्रक्षेपित किया जाता है। $$v_{\mathrm{e}}$$ पलायन वेग है, एवं $$\lambda<1$$ है। यदि हवा का प्रतिरोध नगण्य है, तो यह पिण्ड पृथ्वी के केन्द्र से कितनी अधिकतम ऊँचाई तक जाएगा ?
( $$\mathrm{R}$$ : पृथ्वी की त्रिज्या)
स्वातंत्रता की कोटि ( डिग्री ऑफ फ्रीडम) के सम्बंध में निम्न में से कौन सा कथन सही है ?
(A) एक अणु जिसकी स्वातंत्रत्य कोटि $$\mathrm{n}$$ है, वह $$\mathrm{n}^{2}$$ अलग-अलग माध्यमों से ऊर्जा संचित कर सकता है।
(B) प्रत्येक स्वातंत्रता की कोटि $$\frac{1}{2} \mathrm{~RT}$$ औसत ऊर्जा प्रति मोल से सम्बंधित होती है।
(C) एकल परमाणवीय गैस के अणुओं की घूर्णन की स्वंत्रता की कोटि 1 होती है जबकि द्विपरमाणवीय अणुओं की घूर्णन कीं स्वतंत्रता की कोटि 2 होती हैं।
(D) $$\mathrm{CH}_{4}$$ की कुल स्वातंत्रता कोटि 6 है।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें।
(A) चालक के तापमान में वृद्धि के साथ, इलेक्ट्रॉनों के अपवाह वेग का मान घटता है।
(B) अपवाह वेग का मान, दिए हुए चालक के अनुप्रस्थ काट के क्षेत्रफल के व्युत्क्रमानुपाती होता है।
(C) अपवाह वेग, चालक पर आरोपित विभवान्तर के मान पर निर्भर नहीं करता है।
(D) इलेक्ट्रानों के अपवाह वेग का मान, चालक की लम्बाई के व्युत्क्रमानुपाती होता है।
(E) चालक के तापमान में वृद्धि के साथ, अपवाह वेग का मान बढता है।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए।
किसी साइक्लोट्रॉन का प्रयोग, प्रोटॉनों को त्वरित करने के लिए किया जाता है। यदि कार्यकारी चुम्बकीय क्षेत्र का मान $$1.0 \mathrm{~T}$$ है एवं साइक्लोट्रॉन की 'डीज' की त्रिज्या $$60 \mathrm{~cm}$$ है, तो त्वरित प्रोटॉनों की गतिज ऊर्जा का मान ($$\mathrm{MeV}$$ में) होगा :
[ यदि $$\mathrm{m}_{\mathrm{p}}=1.6 \times 10^{-27} \mathrm{~kg}, \mathrm{e}=1.6 \times 10^{-19} \mathrm{C}$$ ]
विद्युत चुम्बकीय $$(\mathrm{EM})$$ तरंगों के प्रसिद्ध गुणों की नीचे दी गई व्याख्या में से सही कथन ज्ञात कीजिए।
(A) किसी समतलीय विद्युत चुम्बकीय तरंग में, विद्युत क्षेत्र एवं चुम्बकीय क्षेत्र एक-दूसरे के लम्बवत होने चाहिए एवं तरंग के संचरण की दिशा विद्युत क्षेत्र या चुम्बकीय क्षेत्र के अनुदिश होनी चाहिए।
(B) विद्युत चुम्बकीय तरंग में निहित ऊर्जा, विद्युत एवं चुम्बकीय श्रोतों में एक समान रूप से विभाजित होती है।
(C) विद्युत क्षेत्र एवं चुम्बकीय क्षेत्र, दोनों एक-दूसरे के समानान्तर होते हैं, एवं तरंग के संचरण की दिशा के लम्बवत होते हैं।
(D) विद्युत क्षेत्र, चुम्बकीय क्षेत्र एवं तरंग संचरण की दिशा, आपस में एक-दूसरे के लम्बवत होने चाहिए।
(E) चुम्बकीय क्षेत्र के आयाम एवं विद्युत क्षेत्र के आयाम का अनुपात प्रकाश की चाल के बराबर होता है।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनिए :
फोटो विद्युत प्रभाव के प्रेक्षण के सन्दर्भ में, नीचे दिए गए कथनों में से सही कथन चुनिए :
(A) फोटो इलेक्ट्रान के अधिकतम वेग का वर्ग, आपतित प्रकाश की आवृत्ति के साथ सरल रेखीय रूप से परिवर्तित होता है।
(B) यदि प्रकाश स्रोत, धात्विक तल से दूर जाता है तो संतृप्त धारा का मान बढ़ता है।
(C) प्रकाश के एलईडी (प्रकाश उत्सर्जक डायोड) स्रोत की शक्ति के घटने पर, फोटो इलेक्ट्रानों की अधिकतम गतिज ऊर्जा का मान घटता है।
(D) धात्विक तल से फोटो-इलेक्ट्रानों के तात्क्षणिक उत्सर्जन की व्याख्या, प्रकाश या विद्युतचुम्बकीय तरंग के कणीय व्यवहार के द्वारा नहीं की जा सकती है।
(E) देहली तरंगदैर्ध्य के अस्तित्व की व्याख्या, प्रकाश या विद्युतचुम्बकीय तरंगों के तरंग व्यवहार के द्वारा नहीं की जा सकती है।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनिए :
यंग गुणांक ज्ञात करने के एक प्रयोग में, पाँच अलग-अलग लम्बाइयों $$(1,2,3,4$$ एवं $$5 \mathrm{~m})$$ किन्तु समान अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल $$\left(2 \mathrm{~mm}^{2}\right)$$ वाले स्टील के तार लिए गए हैं, एवं प्रसार-लोड (भार) वक्र प्राप्त किए गए हैं। तारों की लम्बाई के साथ, वक्रों के ढ़ाल (प्रसार/लोड) को आरेखित किया गया है, एवं निम्न ग्राफ प्राप्त किया गया है। दिये गये स्टील के तारों का यंग गुणांक $$x \times 10^{11} \mathrm{~Nm}^{-2}$$ है। $$x$$ का मान ____________ है।
एक $$6^{\circ}$$ कोण वाले पतले प्रिज्म जिसका पीले प्रकाश के लिए अवर्तनांक $$\left(\mathrm{n}_{\mathrm{Y}}\right) 1.5$$ है, को $$5^{\circ}$$ कोण एवं $$\mathrm{n}_{\mathrm{Y}}=1.55$$ वाले दूसरे प्रिज्म के साथ संयोजित किया जाता है। संयोजन से कोई वर्ण विक्षेपण नहीं होता है। संयोजन से हुआ कुल औसत विचलन $$\left(\frac{1}{x^{\circ}}\right)$$ है। $$x$$ का मान ___________ है।
एक समानान्तर पट्टिका संधारित्र की पट्टियों की चौडाई $$4 \mathrm{~cm}$$, लम्बाई $$8 \mathrm{~cm}$$ एवं उनके बीच की दूरी $$4 \mathrm{~mm}$$ है, जो कि एक $$20 \mathrm{~V}$$ वाली बैट्री से जुडा है। एक 5 परावैद्युतांक वाला परावैद्युत गुटका पट्टियों के बीच में रखा जाता है, जिसकी लम्बाई $$1 \mathrm{~cm}$$, चौडाई $$4 \mathrm{~cm}$$ एवं मोटाई $$4 \mathrm{~mm}$$ है। इस निकाय की स्थैतिक वैद्युत ऊर्जा का मान ___________ $$\epsilon_{0} ~\mathrm{J}$$ होगा।
(जहाँ $$\epsilon_{0}$$, मुक्त आकाश की विद्युतशीलता है)
एक ठोस बेलन, जिसको दो द्रव्यमानरहित रस्सियों के द्वारा सममित रूप से चित्रानुसार लटकाया गया है। रस्सियों को खोलने पर, यदि यह बेलन गिरता है, तो अपनी आरम्भिक स्थिर स्थिति के सापेक्ष ____________ $$\mathrm{cm}$$ दूरी के बाद यह $$4 \mathrm{~ms}^{-1}$$ की चाल प्राप्त कर लेगा। (यदि $$\mathrm{g}=10 \mathrm{~ms}^{-2}$$ )
दो आनत तल चित्र में दर्शाये अनुसार रखे हुए हैं। $$\mathrm{AB}$$ आनत तल के $$\mathrm{A}$$ बिंदु में एक गुटके को तल के अनुदिश मात्र इतने वेग से प्रक्षेपित किया जाता है कि बस यह आनत तल के शीर्ष तक पहुँच सके, जो कि $$10 \mathrm{~m}$$ की ऊँचाई पर है। बिंदु $$\mathrm{B}$$ पर पहुँचने के बाद यह गुटका $$\mathrm{B C}$$ तल पर फिसलता है। बिन्दु $$\mathrm{A}$$ से $$\mathrm{C}$$ पर पहुँचने में इसे $$t(\sqrt{2}+1)_{S}$$ का समय लगता है। $$\mathrm{t}$$ का मान ___________ होगा।
$$\left(\mathrm{g}=10 \mathrm{~m} / \mathrm{s}^{2}\right.$$ प्रयोग करें)