JEE MAIN - Physics Hindi (2022 - 27th July Evening Shift - No. 16)

यंग गुणांक ज्ञात करने के एक प्रयोग में, पाँच अलग-अलग लम्बाइयों $$(1,2,3,4$$ एवं $$5 \mathrm{~m})$$ किन्तु समान अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल $$\left(2 \mathrm{~mm}^{2}\right)$$ वाले स्टील के तार लिए गए हैं, एवं प्रसार-लोड (भार) वक्र प्राप्त किए गए हैं। तारों की लम्बाई के साथ, वक्रों के ढ़ाल (प्रसार/लोड) को आरेखित किया गया है, एवं निम्न ग्राफ प्राप्त किया गया है। दिये गये स्टील के तारों का यंग गुणांक $$x \times 10^{11} \mathrm{~Nm}^{-2}$$ है। $$x$$ का मान ____________ है।

JEE Main 2022 (Online) 27th July Evening Shift Physics - Properties of Matter Question 119 Hindi

Answer
2

Comments (0)

Advertisement