JEE MAIN - Physics Hindi (2022 - 27th July Evening Shift - No. 7)
$$3.2 \mathrm{~m}$$ लम्बे स्टील के तार $$\left(\mathrm{Y}_{\mathrm{s}}=2.0 \times 10^{11} \mathrm{Nm}^{-2}\right)$$ एवं $$4.4 \mathrm{~m}$$ लम्बे ताँबे के तार $$\left(\mathrm{Y}_{\mathrm{c}}=1.1 \times 10^{11} \mathrm{Nm}^{-2}\right)$$ की त्रिज्याऐं समान $$1.4 \mathrm{~mm}$$ की हैं, इन दोनों तारों के सिरे एक-दूसरे से जुड़े हैं। जब यह किसी लोड के द्वारा खीचें जाते हैं, तो परिणामी प्रसार का मान $$1.4 \mathrm{~mm}$$ है। आरोपित भार (लोड) का मान न्यूटन में होगा : ( दिया है : $$\frac{22}{7}$$ )
360
180
1080
154
Comments (0)
