JEE MAIN - Physics Hindi (2022 - 27th July Evening Shift - No. 8)

स्वातंत्रता की कोटि ( डिग्री ऑफ फ्रीडम) के सम्बंध में निम्न में से कौन सा कथन सही है ?

(A) एक अणु जिसकी स्वातंत्रत्य कोटि $$\mathrm{n}$$ है, वह $$\mathrm{n}^{2}$$ अलग-अलग माध्यमों से ऊर्जा संचित कर सकता है।

(B) प्रत्येक स्वातंत्रता की कोटि $$\frac{1}{2} \mathrm{~RT}$$ औसत ऊर्जा प्रति मोल से सम्बंधित होती है।

(C) एकल परमाणवीय गैस के अणुओं की घूर्णन की स्वंत्रता की कोटि 1 होती है जबकि द्विपरमाणवीय अणुओं की घूर्णन कीं स्वतंत्रता की कोटि 2 होती हैं।

(D) $$\mathrm{CH}_{4}$$ की कुल स्वातंत्रता कोटि 6 है।

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें।

केवल (B) एवं (C)
केवल (B) एवं (D)
केवल (A) एवं (B)
केवल (C) एवं (D)

Comments (0)

Advertisement