JEE MAIN - Physics Hindi (2022 - 27th July Evening Shift - No. 21)
एक समानान्तर पट्टिका संधारित्र की पट्टियों की चौडाई $$4 \mathrm{~cm}$$, लम्बाई $$8 \mathrm{~cm}$$ एवं उनके बीच की दूरी $$4 \mathrm{~mm}$$ है, जो कि एक $$20 \mathrm{~V}$$ वाली बैट्री से जुडा है। एक 5 परावैद्युतांक वाला परावैद्युत गुटका पट्टियों के बीच में रखा जाता है, जिसकी लम्बाई $$1 \mathrm{~cm}$$, चौडाई $$4 \mathrm{~cm}$$ एवं मोटाई $$4 \mathrm{~mm}$$ है। इस निकाय की स्थैतिक वैद्युत ऊर्जा का मान ___________ $$\epsilon_{0} ~\mathrm{J}$$ होगा।
(जहाँ $$\epsilon_{0}$$, मुक्त आकाश की विद्युतशीलता है)
Answer
240
Comments (0)
