JEE MAIN - Chemistry Hindi (2024 - 8th April Evening Shift)

1

सूची - I का मिलान सूची - II से करें :

सूची I
(अभिक्रिया)
सूची II
(उत्पाद)
(A) JEE Main 2024 (Online) 8th April Evening Shift Chemistry - Alcohols, Phenols and Ethers Question 14 Hindi 1 (I) JEE Main 2024 (Online) 8th April Evening Shift Chemistry - Alcohols, Phenols and Ethers Question 14 Hindi 2
(B) JEE Main 2024 (Online) 8th April Evening Shift Chemistry - Alcohols, Phenols and Ethers Question 14 Hindi 3 (II) JEE Main 2024 (Online) 8th April Evening Shift Chemistry - Alcohols, Phenols and Ethers Question 14 Hindi 4
(C) JEE Main 2024 (Online) 8th April Evening Shift Chemistry - Alcohols, Phenols and Ethers Question 14 Hindi 5 (III) JEE Main 2024 (Online) 8th April Evening Shift Chemistry - Alcohols, Phenols and Ethers Question 14 Hindi 6
(D) JEE Main 2024 (Online) 8th April Evening Shift Chemistry - Alcohols, Phenols and Ethers Question 14 Hindi 7 (IV) JEE Main 2024 (Online) 8th April Evening Shift Chemistry - Alcohols, Phenols and Ethers Question 14 Hindi 8

नीचे दिए गए विकल्पों से सही उत्तर चुने :

Answer
(A)
(A)-(II), (B)-(IV), (C)-(I), (D)-(III)
2

नीचे दो कथन दिए गए हैं :

कथन (I) : बफर विलयन किसी लवण तथा एक अम्ल या एक क्षारक का किसी विशेप मात्रा में मिश्रण है।

कथन (II) : रक्त एक प्राकृतिक बफर विलयन है जिसका $$\mathrm{pH~} \mathrm{H} \mathrm{H}_2 \mathrm{CO}_3 / \mathrm{HCO}_3{ }^{\ominus}$$ सान्द्रताओं द्वारा निधारित किया जाता है।

उपर्युंक्त कथनों के संदर्भ में, नीचे दिए गए विकस्पों में से सर्वांधिक उपयुक्त उत्तर चुने :

Answer
(C)
कथन I गलत है परंतु कथन II सही है।
3

नीचे दो कथन दिए गए हैं :

कथन (I) : नीचे दिए गए सभी यौगिक $$\mathrm{p}$$-टॉलूईनसल्फोनिल क्लोराइड के साथ अभिक्रिया करते हैं।

$$\mathrm{C}_6 \mathrm{H}_5 \mathrm{NH}_2 \qquad \left(\mathrm{C}_6 \mathrm{H}_5\right)_2 \mathrm{NH} \qquad \left(\mathrm{C}_6 \mathrm{H}_5\right)_3 \mathrm{~N}$$

कथन (II) : उपर्युक्त अभिक्रिया में उनके उत्पाद जलीय $$\mathrm{NaOH}$$ में विलेय होते हैं।

उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुने :

Answer
(C)
दोनों कथन I एवं कथन II गलत हैं।
4

सूची - I का मिलान सूची - II से करें :

सूची I
(जटिल आयन)
सूची II
(‘प्रचक्रण मात्र' चुम्बकीय आघूर्ण (B.M.))
(A) $$
\left[\mathrm{Cr}\left(\mathrm{NH}_3\right)_6\right]^{3+}
$$
(I) 4.90
(B) $$
\left[\mathrm{NiCl}_4\right]^{2-}
$$
(II) 3.87
(C) $$
\left[\mathrm{CoF}_6\right]^{3-}
$$
(III) 0.0
(D) $$
\left[\mathrm{Ni}(\mathrm{CN})_4\right]^{2-}
$$
(IV) 2.83

नीचे दिए गए विकल्पों से सही उत्तर चुने :

Answer
(D)
(A)-(II), (B)-(IV), (C)-(I), (D)-(III)
5
निम्न में से कौन सा यौगिक तनु $$\mathrm{NaOH}$$ के साथ आसानी से अभिक्रिया करता है ?
Answer
(C)
$$\mathrm{C}_6 \mathrm{H}_5 \mathrm{OH}$$
6
कार्बोकैटायन की आकृति है :
Answer
(D)
त्रिकोणीय समतलीय
7
जब $$\Psi_{\mathrm{A}}$$ एवं $$\psi_{\mathrm{B}}$$ परमाणु कक्षकों के तरंग फलन हैं, तब $$\sigma^*$$ को निरूपित किया जा सकता है :
Answer
(B)
$$\psi_{\mathrm{A}}-\psi_{\mathrm{B}}$$
8
$$ \mathrm{Tl}\left|\underset{(0.001 \mathrm{M})}{\mathrm{Tl}^{+}}\right|\left|\underset{(0.01 \mathrm{M})}{\mathrm{Cu}^{2+}}\right| \mathrm{Cu} $$ सेल का $$298 \mathrm{~K}$$ पर emf $$0.83 \mathrm{~V}$$ है। इसे बढ़ाया जा सकता है :
Answer
(B)
$$\mathrm{Cu}^{2+}$$ आयनों की सान्द्रता बढ़ा कर
9
अभिक्रिया $$\frac{1}{2} \mathrm{H}_{2(\mathrm{~g})}+\mathrm{AgCl}_{(\mathrm{s})} \rightarrow \mathrm{H}_{(\mathrm{aq})}^{+}+\mathrm{Cl}_{(\mathrm{aq})}^{-}+\mathrm{Ag}_{(\mathrm{s})}$$ गैल्वैनी सेल में होती है :
Answer
(D)
$$ \mathrm{Pt}\left|\mathrm{H}_{2(\mathrm{~g})}\right| \mathrm{HCl}_{\text {(soln.) }}\left|\mathrm{AgCl}_{(\mathrm{s})}\right| \mathrm{Ag}^2 $$
10

निम्न ऐलिफेटिक अम्लों के घटते हुए अम्लीय सामर्थ्य का सही क्रम है :

$$\mathrm{CH}_3 \mathrm{CH}_2 \mathrm{COOH}, \mathrm{CH}_3 \mathrm{COOH}, \mathrm{CH}_3 \mathrm{CH}_2 \mathrm{CH}_2 \mathrm{COOH}, \mathrm{HCOOH}$$

Answer
(B)
$$ \mathrm{HCOOH}>\mathrm{CH}_3 \mathrm{COOH}>\mathrm{CH}_3 \mathrm{CH}_2 \mathrm{COOH}>\mathrm{CH}_3 \mathrm{CH}_2 \mathrm{CH}_2 \mathrm{COOH} $$
11
किसी अभिक्रिया $$\mathrm{A} \xrightarrow{\mathrm{K}_1} \mathrm{~B} \xrightarrow{\mathrm{K}_2} \mathrm{C}$$ के लिए, यदि $$\mathrm{B}$$ के निर्माण की दर को शून्य कर दिया जाए तो $$\mathrm{B}$$ की सान्द्रता लिखी जा सकती है :
Answer
(D)
$$\left(\mathrm{K}_1 / \mathrm{K}_2\right)[\mathrm{A}]$$
12
साम्यावस्था $$\mathrm{Cr}_2 \mathrm{O}_7^{2-}=2 \mathrm{CrO}_4^{2-}$$ दाहिनों तरफ विस्थापित हो जाती है किसी :
Answer
(B)
क्षारीय माध्यम में
13

$$\mathrm{p}$$-ब्लॉक तत्वों एवं उसके यौगिकों के बारे में सही कथन हैं :

(A) अधातुओं की, धातुाओं की तुलना में, विद्युत ॠणात्मकता अधिक होती है।

(B) अधातुओं की, धातुओं की तुलना में, आयनन एन्थैल्पी कम होती है।

(C) उच्च क्रियाशील अधातुओं एवं उच्च क्रियाशील धातुओं के मध्य बने यौगिक प्रायः आयनिक होते हैं।

(D) अधातुओं के ऑक्साइड्स प्राय: क्षारीय प्रकृति के होते हैं।

(E) धातुओं के ऑक्साइडस प्राय: अम्लीय या उदासीन प्रकृति के होते हैं।

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुने :

Answer
(D)
केवल (A) एवं (C)
14

नीचे दो कथन दिए गए हैं :

कथन (I) : $$\mathrm{MnO}_2$$ का $$\mathrm{KOH}$$ एवं एक ऑक्सीकारक पदार्थ के साथ संगलन गाढ़ा हरा $$\mathrm{K}_2 \mathrm{MnO}_4$$ देता है।

कथन (II) : मैंगनेट आयन क्षारीय माध्यम में वैद्युत्त ऑक्सीकरण पर परमेंगनेट आयन देता है।

उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुने :

Answer
(D)
दोनों कथन I एवं कथन II सही हैं।
15

नीचे दो कथन दिए गए हैं :

कथन (I) : $$\mathrm{S}_{\mathrm{N}} 2$$ अभिक्रियाएँ 'श्रिषिम विशिष्ट' हेती हैं जो यह इंगित करता है कि वे उत्पाद के रूप में केवल एक त्रिबिमसमावयव को उत्पन्न करती हैं।

कथन (II) : $$\mathrm{S}_{\mathrm{N}} 1$$ अभिक्रियाएँ प्राय: उत्पाद के रूप में रेसिमिक मिश्रण को निर्मित करती हैं।

उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुने :

Answer
(D)
दोनों कथन I एवं कथन II सही हैं।
16

सूची - I का मिलान सूची - II से करें :

सूची I
( परीक्षण)
सूची II
( पहचान )
(A) बायर परीक्षण
(I) फ़ीनॉल
(B) सेरिक अमोनियम नाइट्रेट परीक्षण
(II) एल्डिहाइड
(C) थैलीन रंजक परीक्षण
(III) ऐल्कोहली-OH समूह
(D) शिफ परीक्षण
(IV) असंतृप्तता

नीचे दिए गए विकल्पों से सही उत्तर चुने :

Answer
(D)
(A)-(IV), (B)-(III), (C)-(I), (D)-(II)
17

निम्न हाइड्रोकार्बन (X) का IUPAC नाम है :

JEE Main 2024 (Online) 8th April Evening Shift Chemistry - Basics of Organic Chemistry Question 31 Hindi

Answer
(A)
2,5,6-ट्राइमेथिलऑक्टेन
18

नीचे दो कथन दिए गए हैं :

कथन (I) : कैल्डॉल विधि को पिरीडीन में नाइट्रोजन ज्ञात करने में लागू किया जा सकता है।

कथन (II) : कैल्डॉल विधि में पिरीडीन में मौजूद नाइड्रोजन को आसानी के साथ अमोनियम सल्फेट में परिवर्तित किया जा सकता है।

उप्युक्त कथनों के संदर्भ में, नीचे दिए गए विकल्लों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुने :

Answer
(B)
दोनों कथन I एवं कथन II गलत हैं।
19

समूह 15 तत्वों के बारे में असत्य कथन को पहचानें :

(A) डाइनाइट्रोजन एक द्विपरमाणुक गैस है जो कमरे के ताप पर अक्रिय गैस की भाँति कार्य करता है।

(B) इन तत्वों की सामान्य ऑक्सीकरण अवस्थाएँ $$-3,+3$$ एवं +5 हैं।

(C) नाइट्रोजन में $$\mathrm{p} \pi-\mathrm{p} \pi$$ बहुबन्ध बनाने की विशिष्ट योग्यता है।

(D) ऑक्सीकरण संख्या +5 का स्थायित्व समूह में नीचे जाने पर बढ़ता है।

(E) नाइट्रोजन 6 की अधिकतम सहसंयोजकता प्रदर्शित करता है।

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुने :

Answer
(B)
केवल (D) एवं (E)
20
फॉस्फोरस की उपस्थिति की पहचान हेतु गुणात्मक परीक्षण में, यौगिक को एक ऑक्सीकारक पदार्थ के साथ गर्म किया जता है, इसके उपरान्त उसे क्रमशः नाइटिक अम्ल एवं अमोनियम मोलिख्डेट के साथ उपचारित किया जाता है। प्राप्त पीले रंग का अवक्षेप है :
Answer
(D)
$$\left(\mathrm{NH}_4\right)_3 \mathrm{PO}_4 \cdot 12 \mathrm{MoO}_3$$
21
1 bar एवं $$100^{\circ} \mathrm{C}$$ पर जल की $$\Delta_{\text {vap }} \mathrm{H}^{\circ}+40.79 \mathrm{~kJ} \mathrm{~mol}^{-1}$$ है। समान परिस्थितियों में इसके वाप्पीकरण के लिए आन्तरिक उर्जा में परिवर्तन है : __________ $$\mathrm{kJ} \mathrm{~mol}^{-1}$$ | (निकटतम पृर्णांक में)
Answer
38
22

निम्न यौगिकों में से ऐरोमैटिक यौगिकों की कुल संख्या है : ________ |

JEE Main 2024 (Online) 8th April Evening Shift Chemistry - Basics of Organic Chemistry Question 32 Hindi

Answer
1
23
$$\left[\mathrm{Co}\left(\mathrm{NH}_3\right)_6\right]^{3+}$$ एवं $$\left[\mathrm{NiCl}_4\right]^{2-}$$ संकुल आयनों में अयुग्मित इलेक्ट्रॉनों की कुल संख्या है : _________ |
Answer
2
24
ऐमीनो अम्ल टाइरोसीन में उपस्थित कार्बन परमाणुओं की कुल संख्या है __________ |
Answer
9
25

निम्न में से प्रकाशिक रूप से सक्रिय यौगिकों की कुल संख्या है : _________ |

JEE Main 2024 (Online) 8th April Evening Shift Chemistry - Basics of Organic Chemistry Question 30 Hindi

Answer
1
26
बैंजल्डिहाइड के दो मोल तथा ऐसीटोन का एक मोल जलीय $$\mathrm{NaOH}$$ का उपयोग करते हुए क्षारीय परिस्थितियों में गर्म करने पर मुख्य उत्पाद के रूप में $$x$$ देता है। उत्पाद में $$\pi$$ आबन्थों की संख्या है __________ |
Answer
9
27

1 मोल एथिल ऐल्कोहॉल को 9 मोल जल में मिलाकर विलयन बनाया गया। विलयन में विलेय का द्रव्यमान प्रतिशत है : ___________ (निकटतम पूर्णांक में)

(दिया गया है : $$\mathrm{g} \mathrm{~mol}^{-1}$$ में मोलर द्रव्यमान : एथिल ऐल्कोहॉल : 46, जल : 18 )

Answer
22
28
यूरिया के एक जलीय विलयन की मोललता $$4.44 \mathrm{~m}$$ है। विलयन में यूरिया का मोल प्रभाज $$x \times 10^{-3}$$ है। $$x$$ का मान है _________ | (निकटतम पूर्णांक में)
Answer
74
29
5800 $$\mathop A\limits^o $$ तरंग दैर्ध्य वाले विकिरण की तरंग संख्या $$x \times 10 \mathrm{~cm}^{-1}$$ है। $$x$$ का मान है __________ |
Answer
1724
30

निम्न अणुओं में से उन अणुओं की संख्या जिनकी आबन्ध कोटि 2 है, है : __________.

$$\mathrm{C}_2, \mathrm{O}_2, \mathrm{Be}_2, \mathrm{Li}_2, \mathrm{Ne}_2, \mathrm{~N}_2, \mathrm{He}_2$$

Answer
2