JEE MAIN - Chemistry Hindi (2024 - 8th April Evening Shift - No. 19)

समूह 15 तत्वों के बारे में असत्य कथन को पहचानें :

(A) डाइनाइट्रोजन एक द्विपरमाणुक गैस है जो कमरे के ताप पर अक्रिय गैस की भाँति कार्य करता है।

(B) इन तत्वों की सामान्य ऑक्सीकरण अवस्थाएँ $$-3,+3$$ एवं +5 हैं।

(C) नाइट्रोजन में $$\mathrm{p} \pi-\mathrm{p} \pi$$ बहुबन्ध बनाने की विशिष्ट योग्यता है।

(D) ऑक्सीकरण संख्या +5 का स्थायित्व समूह में नीचे जाने पर बढ़ता है।

(E) नाइट्रोजन 6 की अधिकतम सहसंयोजकता प्रदर्शित करता है।

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुने :

केवल (A), (C), (E)
केवल (D) एवं (E)
केवल (A), (B), (D)
केवल (B), (D), (E)

Comments (0)

Advertisement