JEE MAIN - Chemistry Hindi (2024 - 8th April Evening Shift - No. 3)

नीचे दो कथन दिए गए हैं :

कथन (I) : नीचे दिए गए सभी यौगिक $$\mathrm{p}$$-टॉलूईनसल्फोनिल क्लोराइड के साथ अभिक्रिया करते हैं।

$$\mathrm{C}_6 \mathrm{H}_5 \mathrm{NH}_2 \qquad \left(\mathrm{C}_6 \mathrm{H}_5\right)_2 \mathrm{NH} \qquad \left(\mathrm{C}_6 \mathrm{H}_5\right)_3 \mathrm{~N}$$

कथन (II) : उपर्युक्त अभिक्रिया में उनके उत्पाद जलीय $$\mathrm{NaOH}$$ में विलेय होते हैं।

उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुने :

कथन I गलत है परंतु कथन II सही है।
दोनों कथन I एवं कथन II सही हैं।
दोनों कथन I एवं कथन II गलत हैं।
कथन I सही है परंतु कथन II गलत है।

Comments (0)

Advertisement