JEE MAIN - Chemistry Hindi (2024 - 8th April Evening Shift - No. 13)

$$\mathrm{p}$$-ब्लॉक तत्वों एवं उसके यौगिकों के बारे में सही कथन हैं :

(A) अधातुओं की, धातुाओं की तुलना में, विद्युत ॠणात्मकता अधिक होती है।

(B) अधातुओं की, धातुओं की तुलना में, आयनन एन्थैल्पी कम होती है।

(C) उच्च क्रियाशील अधातुओं एवं उच्च क्रियाशील धातुओं के मध्य बने यौगिक प्रायः आयनिक होते हैं।

(D) अधातुओं के ऑक्साइड्स प्राय: क्षारीय प्रकृति के होते हैं।

(E) धातुओं के ऑक्साइडस प्राय: अम्लीय या उदासीन प्रकृति के होते हैं।

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुने :

केवल (B) एवं (D)
केवल (B) एवं (E)
केवल (D) एवं (E)
केवल (A) एवं (C)

Comments (0)

Advertisement