JEE MAIN - Chemistry Hindi (2024 - 8th April Evening Shift - No. 14)

नीचे दो कथन दिए गए हैं :

कथन (I) : $$\mathrm{MnO}_2$$ का $$\mathrm{KOH}$$ एवं एक ऑक्सीकारक पदार्थ के साथ संगलन गाढ़ा हरा $$\mathrm{K}_2 \mathrm{MnO}_4$$ देता है।

कथन (II) : मैंगनेट आयन क्षारीय माध्यम में वैद्युत्त ऑक्सीकरण पर परमेंगनेट आयन देता है।

उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुने :

कथन I गलत है परंतु कथन II सही है।
कथन I सही है परंतु कथन II गलत है।
दोनों कथन I एवं कथन II गलत हैं।
दोनों कथन I एवं कथन II सही हैं।

Comments (0)

Advertisement