JEE MAIN - Chemistry Hindi (2024 - 8th April Evening Shift - No. 2)
नीचे दो कथन दिए गए हैं :
कथन (I) : बफर विलयन किसी लवण तथा एक अम्ल या एक क्षारक का किसी विशेप मात्रा में मिश्रण है।
कथन (II) : रक्त एक प्राकृतिक बफर विलयन है जिसका $$\mathrm{pH~} \mathrm{H} \mathrm{H}_2 \mathrm{CO}_3 / \mathrm{HCO}_3{ }^{\ominus}$$ सान्द्रताओं द्वारा निधारित किया जाता है।
उपर्युंक्त कथनों के संदर्भ में, नीचे दिए गए विकस्पों में से सर्वांधिक उपयुक्त उत्तर चुने :
दोनों कथन I एवं कथन II गलत हैं।
दोनों कथन I एवं कथन II सही हैं।
कथन I गलत है परंतु कथन II सही है।
कथन I सही है परंतु कथन II गलत है।
Comments (0)
