JEE MAIN - Chemistry Hindi (2022 - 29th July Evening Shift)

1

निम्नलिखित अभिक्रिया पर विचार करें :

$$4 \mathrm{HNO}_{3}(1)+3 \mathrm{KCl}(\mathrm{s}) \rightarrow \mathrm{Cl}_{2}(\mathrm{~g})+\mathrm{NOCl}(\mathrm{g})+2 \mathrm{H}_{2} \mathrm{O}(\mathrm{g})+3 \mathrm{KNO}_{3}(\mathrm{~s})$$

$$\mathrm{KNO}_{3}$$ के $$110.0 \mathrm{~g}$$ को उत्पन्न करने के लिए आवश्यक $$\mathrm{HNO}_{3}$$ की मात्रा है :

(दिया गया है: $$\mathrm{H}, \mathrm{O}, \mathrm{N}$$ एवं $$\mathrm{K}$$ के परमाणु द्रव्यमान क्रमशः $$1,16,14$$ एवं $$39$$ हैं ।)

Answer
(C)
$$91.5 \mathrm{~g}$$
2

नीचे 4 इलेक्ट्रॉनों की क्वांटम संख्याएँ दी गई हैं :

A. $$\mathrm{n}=3,1=2, \mathrm{~m}_{1}=1, \mathrm{~m}_{\mathrm{s}}=+1 / 2$$

B. $$\mathrm{n}=4, \mathrm{l}=1, \mathrm{~m}_{1}=0, \mathrm{~m}_{\mathrm{s}}=+1 / 2$$

C. $$\mathrm{n}=4,1=2, \mathrm{~m}_{1}=-2, \mathrm{~m}_{\mathrm{s}}=-1 / 2$$

D. $$\mathrm{n}=3,1=1, \mathrm{~m}_{1}=-1, \mathrm{~m}_{\mathrm{s}}=+1 / 2$$

ऊर्जा के बढ़े का सद्री क्रम है :

Answer
(B)
$$\mathrm{D}<\mathrm{A}<\mathrm{B}<\mathrm{C}$$
3

$$ \begin{aligned} &\mathrm{C}(\mathrm{s})+\mathrm{O}_{2}(\mathrm{~g}) \longrightarrow \mathrm{CO}_{2}(\mathrm{~g})+400 \mathrm{~kJ} \\ &\mathrm{C}(\mathrm{s})+\frac{1}{2} \mathrm{O}_{2}(\mathrm{~g}) \longrightarrow \mathrm{CO}(\mathrm{g})+100 \mathrm{~kJ} \end{aligned}$$

जब $$60 \%$$ शुद्धता के कोयले को अपर्यास ऑकसीजन की उपस्थति में जलाया जाता है तो कार्बन का $$60 \%$$ भाग '$$\mathrm{CO}$$' में एवं शेष भाग '$$\mathrm{CO}_{2}$$' में परिवतित दो जाता है । $$0.6 \mathrm{~kg}$$ कोयले को जलाने पर उत्पन्न ऊष्मा है :

Answer
(D)
$$6600 \mathrm{~kJ}$$
4

$$0.01 \mathrm{~M} \mathrm{~HCl}$$ is के $$200 \mathrm{~mL}$$ को $$0.01 \mathrm{~M} \mathrm{~H}_{2} \mathrm{SO}_{4}$$ के $$400 \mathrm{~mL}$$ के साथ मिलाया गया । मिश्रण का $$\mathrm{pH}$$ __________ है।

(दिया गया है : $$\log 2=0.30, \log 3=0.48, \log 5=0.70, \log 7=0.84, \log 11=1.04$$)

Answer
(B)
1.78
5
टिन $$(\mathrm{Sn})$$ के लिए उपयोग किए गए द्रावगलन प्रक्रिया में धातु
Answer
(C)
को गलित रुप में लाकर ढ़ालू सतह पर बहने देते हैं ।
6

नीचे दो कथन दिए गए हैं :

कथन - I: स्टेनेन आणिविक हाइड्राइड का एक उदाहरण है ।

कथन - II: स्टेनेन एक समतलीय अणु है ।

उपर्युक्त कथनों के आधार पर नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे सही उत्तर को चुनें ।

Answer
(C)
कथन - I सही है, परन्तु कथन - II गलत है ।
7
जल में घोलने पर निम्नलिखित में से कौन-सा $$3 \mathrm{~d}$$ धातु आयन न्यूनतम जलयोजन एन्थैल्पी $$(\left.{ }\triangle_{\mathrm{hyd}} \mathrm{H}\right)$$ देता है ?
Answer
(B)
$$\mathrm{Mn}^{2+}$$
8

$$\mathrm{Cu}(\mathrm{II})$$ के अष्टफलकीय संकुल संरचनात्मक विकृति (जान-टेलर) प्रदर्शित करते हैं । दिए गए $$\mathrm{Cu}(\mathrm{II})$$ संकुलों में कौन-सा अधिकतम संरचनात्मक विकृति प्रदर्शित करेगा ?

(en - एथिलीनडाइऐमीन ; $$\mathrm{H}_{2} \mathrm{N}-\mathrm{CH}_{2}-\mathrm{CH}_{2}-\mathrm{NH}_{2}$$ )

Answer
(A)
$$\left[\mathrm{Cu}\left(\mathrm{H}_{2} \mathrm{O}\right)_{6}\right] \mathrm{SO}_{4}$$
9
$$\gamma$$-मेथिलसाइक्लोहेक्सेन कार्बेल्डिहाइड की सही संरचना है :
Answer
(A)
JEE Main 2022 (Online) 29th July Evening Shift Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 76 Hindi Option 1
10

यौगिक '$$\mathrm{A}$$' अभिक्रियाओं के निम्नलिखित क्रम के उपरान्त यौगिक '$$\mathrm{B}$$' का निर्माण करता है। यौगिक '$$\mathrm{B}$$' की सक्षी संरचना एवं काइरलता है : [जक्षा $$\mathrm{Et}$$ है- $$\mathrm{C}_{2} \mathrm{H}_{5}$$ ]

JEE Main 2022 (Online) 29th July Evening Shift Chemistry - Haloalkanes and Haloarenes Question 56 Hindi

Answer
(C)
JEE Main 2022 (Online) 29th July Evening Shift Chemistry - Haloalkanes and Haloarenes Question 56 Hindi Option 3
11

नीचे दो कथन दिए गए है :

कथन - I: यौगिक JEE Main 2022 (Online) 29th July Evening Shift Chemistry - Basics of Organic Chemistry Question 99 Hindi 1 ध्रुवण धूर्णक है ।

कथन - II: JEE Main 2022 (Online) 29th July Evening Shift Chemistry - Basics of Organic Chemistry Question 99 Hindi 2 ,उपर्युक्त यौगिक का दर्पण प्रतिबिम्ब है ।

उपर्युक्त कथनों के आधार पर नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक सही उत्तर चुनें -

Answer
(C)
कथन - I सही है, परन्तु कथन - II गलत है ।
12
जब एथेनॉल को सान्द्र $$\mathrm{H}_{2} \mathrm{SO}_{4}$$ के साथ गर्म करते हैं तो एक गैस उत्पन्न होती है । इस गैस को बायर अभिकर्मक के ठंडे, तनु जलीय विलयन के साथ उपचारित करने पर विरचित यौगिक है :
Answer
(C)
ग्लाइकॉल
13
हिन्सबर्ग अभिकर्मक है :
Answer
(A)
JEE Main 2022 (Online) 29th July Evening Shift Chemistry - Compounds Containing Nitrogen Question 74 Hindi Option 1
14

नीचे दो कथन दिए गए हैं । एक अभिकथन $$\mathrm{A}$$ एवं दूसरा को कारण $$\mathrm{R}$$ है ।

अभिकथन $$\mathrm{A}$$ : ऐमिलोस जल में अविलेय है ।

कारण $$\mathrm{R}$$ : ऐमिलोस 200 से अधिक ग्लूकोस इकाइयों वाला एक रेखिक दीर्घ अणु है ।

उपर्युक्त कथनों के आधार पर नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे सही उत्तर को चुनें।

Answer
(D)
$$\mathbf{A}$$ गलत है, परन्तु $$\mathbf{R}$$ सही है ।
15
यौगिक '$$\mathrm{X}$$' एक दुर्बल अम्ल है तथा यह $$\mathrm{NaOH}$$ के $$\mathrm{CH}_{3} \mathrm{COOH}$$ से उदासीनीकरण में तुल्यांक बिन्दु के $$\mathrm{pH}$$ के आस-पास रंग परिवर्तन प्रदर्शित करता है । यौगिक '$$\mathrm{X}$$' क्षारीय माध्यम में आयनित रूप में पाया जाता है । यौगिक '$$\mathrm{X}$$', है -
Answer
(C)
फ़ीनॉलफ्थेलीन
16
$$\mathrm{PF}_{5}, \mathrm{BrF}_{5}, \mathrm{PCl}_{3}, \mathrm{SF}_{6},\left[\mathrm{ICl}_{4}\right]^{-}, \mathrm{ClF}_{3}$$ और $$\mathrm{IF}_{5}$$ पर विचार कीजिए। उपरोक्त अणुओं / आयनों में ऐसे अणु / आयन जिनका संकरण $$\mathrm{sp}^{3} \mathrm{~d}^{2}$$ है, की संख्या __________ है।
Answer
4
17

$$62.5 \mathrm{~cm}^{3}$$ एथेनॉल में एक विलेय $$\mathrm{A}$$ के $$1.80 \mathrm{~g}$$ को घोला गया तथा विलयन का हिमांक $$155.1 \mathrm{~K}$$ पाया गया । विलेय $$\mathrm{A}$$ का मोलर द्रव्यमान ___________ $$\mathrm{g} \mathrm{~mol}^{-1}$$ है ।

(दिया गया है: एथेनॉल का हिमांक $$156.0 \mathrm{~K}$$ है । एथेनॉल का घनत्व $$0.80 \mathrm{~g} \mathrm{~cm}^{-3}$$ है । एथेनॉल का हिमांक अवनमन स्थिरांक $$2.00 \mathrm{~K} \mathrm{~kg} \mathrm{~mol}^{-1}$$ है ।)

Answer
80
18

एक सेल

$$\mathrm{Cu}(\mathrm{s})\left|\mathrm{Cu}^{2+}(0.001 \mathrm{M}) \| \mathrm{Ag}^{+}(0.01 \mathrm{M})\right| \mathrm{Ag}(\mathrm{s})$$

के लिए $$298 \mathrm{~K}$$ पर सेल विभव $$0.43 \mathrm{~V}$$ पाया गया है $$\mathrm{Cu}^{2+} / \mathrm{Cu}$$ के लिए मानक इलेक्ट्रोड विभव का मान _______________ $$\times ~10^{-2} \mathrm{~V}$$ है ।

$$[$$ दिया गया है : $$E_{A{g^ + }/Ag}^\Theta = 0.80\,V$$ तथा $${{2.303RT} \over F} = 0.06V$$ ]

Answer
34
19

मान लीजिए कि वृद्धि करते हुए एक पेड़ ने एक सूक्ष्म रेडियो एक्टिव तत्व $$X$$ जिसकी अर्द्धआयु 30 वर्ष है, की $$1 \mu \mathrm{g}$$ मात्रा को अवशोषित कर लिया है । 100 वर्षों बाद पेड़ में $$\mathrm{X}$$ की मात्रा जो रह जाएगी, वह _____________ $$\times 10^{-1} \mu \mathrm{g}$$ है ।

[दिया गया है $$-\ln 10=2.303 ; \log 2=0.30$$ ]

Answer
1
20

$$\mathrm{Na}\left[\mathrm{Co}(\mathrm{bpy}) \mathrm{Cl}_{4}\right]$$ में कोबाल्ट की ऑक्सीकरण अवस्था (परिमाण) एवं सहसंयोजन संख्या का योग ___________ है।

JEE Main 2022 (Online) 29th July Evening Shift Chemistry - Coordination Compounds Question 114 Hindi

Answer
9
21
$$92.0 \mathrm{~g} / \mathrm{mol}$$ मोलर द्रव्यमान वाले एक पॉलिहाइड्रिक ऐल्कोहॉली यौगिक '$$\mathrm{X}$$' के $$1.84 \mathrm{~mg}$$ प्रतिदर्श से $$\mathrm{STP}$$ पर , $$\mathrm{H}_{2}$$ गैस की $$1.344 \mathrm{~mL}$$ प्राप्त हुए । यौगिक '$$\mathrm{X}$$' में उपस्थित ऐल्कोहॉली हाइड्रोजनों की संख्या ___________ है ।
Answer
6
22
$$(\pm) \mathrm{Ph}(\mathrm{C}=\mathrm{O}) \mathrm{C}(\mathrm{OH})(\mathrm{CN}) \mathrm{Ph}$$ एवं $$\mathrm{HCN}$$ की अभिक्रिया से विरचित त्रिविम समावयवों की संख्या __________ है । [जहाँ $$\mathrm{Ph}$$ है -$$\mathrm{C}_{6} \mathrm{H}_{5}$$ ]
Answer
3