JEE MAIN - Chemistry Hindi (2022 - 29th July Evening Shift - No. 15)

यौगिक '$$\mathrm{X}$$' एक दुर्बल अम्ल है तथा यह $$\mathrm{NaOH}$$ के $$\mathrm{CH}_{3} \mathrm{COOH}$$ से उदासीनीकरण में तुल्यांक बिन्दु के $$\mathrm{pH}$$ के आस-पास रंग परिवर्तन प्रदर्शित करता है । यौगिक '$$\mathrm{X}$$' क्षारीय माध्यम में आयनित रूप में पाया जाता है । यौगिक '$$\mathrm{X}$$', है -
मिथिल आरंज
मेथिल रेड
फ़ीनॉलफ्थेलीन
एरियोक्रोम ब्लेक $$\mathrm{T}$$

Comments (0)

Advertisement