JEE MAIN - Chemistry Hindi (2022 - 29th July Evening Shift - No. 14)

नीचे दो कथन दिए गए हैं । एक अभिकथन $$\mathrm{A}$$ एवं दूसरा को कारण $$\mathrm{R}$$ है ।

अभिकथन $$\mathrm{A}$$ : ऐमिलोस जल में अविलेय है ।

कारण $$\mathrm{R}$$ : ऐमिलोस 200 से अधिक ग्लूकोस इकाइयों वाला एक रेखिक दीर्घ अणु है ।

उपर्युक्त कथनों के आधार पर नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे सही उत्तर को चुनें।

$$\mathbf{A}$$ एं $$\mathbf{R}$$ दोनों सही हैं तथा $$\mathbf{A}$$ की सही व्याख्या $$\mathbf{R}$$ है ।
$$\mathbf{A}$$ एवं $$\mathbf{R}$$ दोनों सही हैं तथा $$\mathbf{A}$$ की सही व्याख्या $$\mathbf{R}$$ नही हैं ।
$$\mathbf{A}$$ सही है, परन्तु $$\mathbf{R}$$ गलत है ।
$$\mathbf{A}$$ गलत है, परन्तु $$\mathbf{R}$$ सही है ।

Comments (0)

Advertisement