JEE MAIN - Physics Hindi (2017 (Offline))

1
एक कण, आवर्तकाल $$\mathrm{T}$$ से सरल आवर्त गति कर रहा है। समय $$\mathrm{t}=0$$ पर वह साम्यावस्था की स्थिति में है। निम्न में से कौन सा ग्राफ समय के साथ गतिज ऊर्जा को सही दर्शाता है ?
Answer
(A)
JEE Main 2017 (Offline) Physics - Simple Harmonic Motion Question 127 Hindi Option 1
2
एक $$25 \mathrm{~cm}$$ परिमाण की फोकस दूरी के अपसारी लेन्स को एक $$20 \mathrm{~cm}$$ परिमाण की फोकस दूरी के अभिसारी लेन्स से $$15 \mathrm{~cm}$$ की दूरी पर रखा जाता है। एक समांतर प्रकाश पुंज अपसारी लेंस पर आपतित होता है। परिणामी प्रतिबिम्ब होगा :
Answer
(B)
आभासी और अभिसारी लेंस से $$40 \mathrm{~cm}$$ दूरी पर
3
यंग के एक द्विझिरी प्रयोग में, झिरियों के बीच की दूरी $$0.5 \mathrm{~mm}$$ एवं पर्दे की झिरी से दूरी $$150 \mathrm{~cm}$$ है। एक प्रकाश पुंज, जिसमें $$650 \mathrm{~nm}$$ और $$520 \mathrm{~nm}$$ की दो तरंगदैर्ध्य हैं, को पर्दे पर व्यतीकरण फ्रिन्ज बनाने में उपयोग करते हैं। उभयनिष्ठ केन्द्रीय उच्चिष्ठ से वह बिन्दु, जहाँ दोनों तरंगदैर्ध्यों की दीप्त फ्रिन्जें सम्पाती होती है, की न्यूनतम दूरी होगी :
Answer
(C)
$$9.75 \mathrm{~mm}$$
4

चुम्बकीय फ्लक्स के बदलने से $$100 ~\Omega$$ प्रतिरोध की कुण्डली में प्रेरित धारा को चित्र में दर्शाया गया है। कुण्डली से गुजरने वाले फ्लक्स में बदलाव का परिमाण होगा :

JEE Main 2017 (Offline) Physics - Electromagnetic Induction Question 112 Hindi

Answer
(D)
$$275 \mathrm{~Wb}$$
5
$$15 ~\Omega$$ के कुण्डली प्रतिरोध के गैल्वेनोमीटर से जब $$5 \mathrm{~mA}$$ की धारा प्रवाहित की जाती है तो वह पूर्ण स्केल विक्षेप दर्शाता है। इसे $$0-10 \mathrm{~V}$$ परास के विभवमापी में बदलने के लिये किस मान के प्रतिरोध को गैल्वेनोमीटर के साथ श्रेणी क्रम में लगाना होगा ?
Answer
(B)
$$2.045 \times 10^{3} ~\Omega$$
6
एक चुम्बकीय आघूर्ण $$6.7 \times 10^{-2} \mathrm{Am}^{2}$$ एवं जड़त्व आघूर्ण $$7.5 \times 10^{-6} \mathrm{~kg} \mathrm{~m}^{2}$$ वाली चुम्बकीय सुईं, एक $$0.01 \mathrm{~T}$$ तीव्रता के चुम्बकीय क्षेत्र में सरल आवर्त दोलन कर रही है। $$10$$ पूरे दोलन का समय होगा :
Answer
(B)
$$8.89 \mathrm{~s}$$
7

JEE Main 2017 (Offline) Physics - Current Electricity Question 294 Hindi

ऊपर दिये गये परिपथ में प्रत्येक प्रतिरोध में धारा का मान होगा :

Answer
(A)
$$1 \mathrm{~A}$$
8
निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है ?
Answer
(C)
एक धारा नियंत्रक को विभव विभाजक की तरह उपयोग कर सकते हैं।
9

दिये गये परिपथ में जब धारा स्थिरावस्था में पहुँच जाती है तो धारिता $$\mathrm{C}$$ के संधारित्र पर आवेश का मान होगा :

JEE Main 2017 (Offline) Physics - Capacitor Question 134 Hindi

Answer
(D)
$$\mathrm{CE}\frac{r_{1}}{\left(r_{1}+r\right)}$$
10
एक विद्युत द्विध्रुव का स्थिर द्विध्रुव आघूर्ण $$\vec{p}$$ है जो कि $$x$$-अक्ष से $$\theta$$ कोण बनाता है। विद्युत क्षेत्र $$\overrightarrow{\mathrm{E}}_{1}=\mathrm{E} \hat{i}$$ में रखने पर यह बल आघूर्ण $$\overrightarrow{\mathrm{T}}_{1}=\tau \hat{k}$$ का अनुभव करता है। विद्युत क्षेत्र $$\overrightarrow{\mathrm{E}}_{2}=\sqrt{3} \mathrm{E}_{1} \hat{j}$$ में रखने पर यह बल आघूर्ण $$\overrightarrow{\mathrm{T}}_{2}=-\overrightarrow{\mathrm{T}}_{1}$$ का अनुभव करता है। कोण $$\theta$$ का मान होगा :
Answer
(D)
$$90^{\circ}$$
11

एक विद्युत परिपथ में एक $$2 ~\mu \mathrm{F}$$ धारिता के संधारित्र को $$1.0 \mathrm{~kV}$$ विभवान्तर के बिन्दुओं के बीच लगाना है। $$1 ~\mu \mathrm{F}$$ धारिता के बहुत सारे संधारित्र जो कि $$300 \mathrm{~V}$$ विभवान्तर तक वहन कर सकते हैं, उपलब्ध हैं।

उपरोक्त परिपथ को प्राप्त करने के लिये न्यूनतम कितने संधारित्रों की आवश्यकता होगी ?

Answer
(C)
$$24$$
12
$$\mathrm{X}$$-किरणें उत्पन्न करने के लिये एक इलैक्ट्रॉन किरणपुँज को विभवान्तर $$\mathrm{V}$$ से त्वरित करके धातु की प्लेट पर आपतित किया जाता है। इससे विविक्त (characteristic) एवं अविरत (continuous) $$\mathrm{X}$$-किरणें उत्पन्न होती हैं। यदि $$\mathrm{X}$$-किरण स्पेक्ट्रम में न्यूनतम संभव तरंगदैर्ध्य $$\lambda_{\min }$$ है तो $$\log \lambda_{\min }$$ का $$\log \mathrm{V}$$ के साथ बदलाव किस चित्र में सही दिखाया गया है ?
Answer
(B)
JEE Main 2017 (Offline) Physics - Dual Nature of Radiation Question 164 Hindi Option 2
13

स्थिर दाब तथा स्थिर आयतन पर विशिष्ट ऊष्मायें क्रमश: $$\mathrm{C}_{p}$$ तथा $$\mathrm{C}_{v}$$ हैं। पाया जाता है कि

हाइड्रोजन के लिये, $$\mathrm{C}_{p}-\mathrm{C}_{v}=\mathrm{a}$$

नाइट्रोजन के लिये, $$\mathrm{C}_{p}-\mathrm{C}_{v}=\mathrm{b}$$

$$\mathrm{a}$$ और $$\mathrm{b}$$ के बीच का सही सम्बन्ध होगा :

Answer
(D)
$$\mathrm{a=28 ~b}$$
14
सूर्य की किरणों से एक खुले हुए $$30 \mathrm{~m}^{3}$$ आयतन वाले कमरे का तापमान $$17^{\circ} \mathrm{C}$$ से बढ़कर $$27^{\circ} \mathrm{C}$$ हो जाता है। कमरे के अन्दर वायुमंडलीय दाब $$1 \times 10^{5} \mathrm{~Pa}$$ ही रहता है। यदि कमरे के अन्दर अणुओं की संख्या गर्म होने से पहले एवं बाद में क्रमश: $$\mathrm{n}_{i}$$ व $$\mathrm{n}_{f}$$ हैं तो $$\mathrm{n}_{f}-\mathrm{n}_{i}$$ का मान होगा :
Answer
(D)
$$-2.5 \times 10^{25}$$
15
$$0^{\circ} \mathrm{C}$$ पर रखे हुए एक घन पर एक दबाव $$\mathrm{P}$$ लगाया जाता है जिससे वह सभी तरफ से बराबर संपीडित होता है। घन के पदार्थ का आयतन प्रत्यास्थता गुणांक $$\mathrm{K}$$ एवं रेखीय प्रसार गुणांक $$\alpha$$ है। यदि घन को गर्म करके मूल आकार में लाना है तो उसके तापमान को कितना बढ़ाना पड़ेगा ?
Answer
(A)
$$\frac{\mathrm{P}}{3 \alpha \mathrm{K}}$$
16

$$100 \mathrm{~gm}$$ द्रव्यमान वाला ताँबे के एक गोले का तापमान $$\mathrm{T}$$ है। उसे एक $$170 \mathrm{~gm}$$ पानी से भरे हुए $$100 \mathrm{~gm}$$ के ताँबे के कैलोरीमीटर, जोकि कमरे के तापमान पर है, में डाल दिया जाता है। तत्पश्चात् निकाय का तापमान $$75^{\circ} \mathrm{C}$$ पाया जाता है। $$\mathrm{T}$$ का मान होगा :

(दिया है : कमरे का तापमान $$=30^{\circ} \mathrm{C}$$, ताँबे की विशिष्ट ऊष्मा $$=0.1 \mathrm{~cal} / \mathrm{gm}^{\circ} \mathrm{C}$$ )

Answer
(C)
$$1250^{\circ} \mathrm{C}$$
17

$$100 \mathrm{~gm}$$ द्रव्यमान वाला ताँबे के एक गोले का तापमान $$\mathrm{T}$$ है। उसे एक $$170 \mathrm{~gm}$$ पानी से भरे हुए $$100 \mathrm{~gm}$$ के ताँबे के कैलोरीमीटर, जोकि कमरे के तापमान पर है, में डाल दिया जाता है। तत्पश्चात् निकाय का तापमान $$75^{\circ} \mathrm{C}$$ पाया जाता है। $$\mathrm{T}$$ का मान होगा :

(दिया है : कमरे का तापमान $$=30^{\circ} \mathrm{C}$$, ताँबे की विशिष्ट ऊष्मा $$=0.1 \mathrm{~cal} / \mathrm{gm}^{\circ} \mathrm{C}$$ )

Answer
(C)
$$1250^{\circ} \mathrm{C}$$
18
पृथ्वी के केन्द्र से दूरी $$\mathrm{d}$$ के साथ गुरुत्वीय त्वरण $$\mathrm{g}$$ का बदलाव निम्न में से किस ग्राफ में सबसे सही दर्शाया गया है ? $$(\mathrm{R}=$$ पृथ्वी की त्रिज्या $$)$$
Answer
(A)
JEE Main 2017 (Offline) Physics - Gravitation Question 169 Hindi Option 1
19
एक मनुष्य, एक विशालकाय मानव में इस प्रकार परिवर्तित होता है कि उसकी रेखीय विमायें $$9$$ गुना बढ़ जाती हैं। माना कि उसके घनत्व में कोई परिवर्तन नहीं होता है तो उसके टाँग में प्रतिबल कितने गुना हो जायेगा ?
Answer
(B)
$$\frac{1}{9}$$
20

एक द्रव्यमान $$\mathrm{M}$$ एवं लम्बाई $$l$$ की पतली एवं एक समान छड़ का एक सिरा धुराग्रस्त है जिससे कि वह एक ऊर्ध्वाधर समतल में घूम सकती है (चित्र देखिये)। धुरी का घर्षण नगण्य है। छड़ के दूसरे सिरे को धुरी के ऊपर ऊध्र्वाधर रखकर छोड़ दिया जाता है। जब छड़ ऊर्ध्व से $$\theta$$ कोण बनाती है तो उसका कोणीय त्वरण होगा :

JEE Main 2017 (Offline) Physics - Rotational Motion Question 192 Hindi

Answer
(B)
$$\frac{2 g}{3 l} \sin \theta$$
21
$$\mathrm{m}=10^{-2} \mathrm{~kg}$$ द्रव्यमान का एक पिण्ड एक माध्यम में जा रहा है और एक घर्षण बल $$\mathrm{F}=-\mathrm{k} v^{2}$$ का अनुभव करता है। पिण्ड का प्रारम्भिक वेग $$v_{0}=10 \mathrm{~ms}^{-1}$$ है। यदि $$10 \mathrm{~s}$$ के बाद उसकी ऊर्जा $$\frac{1}{8} \mathrm{mv}_{0}^{2}$$ है तो $$\mathrm{k}$$ का मान होगा :
Answer
(D)
$$10^{-1} \mathrm{~kg} \mathrm{~m}^{-1} \mathrm{~s}^{-1}$$
22
एक पिण्ड को ऊर्ध्वाधर ऊपर की तरफ फेंका जाता है। निम्न में से कौन सा ग्राफ समय के साथ वेग को सही दर्शाता है ?
Answer
(D)
JEE Main 2017 (Offline) Physics - Motion in a Straight Line Question 97 Hindi Option 4
23

निम्न प्रेक्षणों को केशिका विधि से पानी का पृष्ठ तनाव $$\mathrm{T}$$ नापने के लिये किया जाता है।

केशिका का व्यास, $$\mathrm{D}=1.25 \times 10^{-2} \mathrm{~m}$$

पानी का चढ़ाव, $$\mathrm{h}=1.45 \times 10^{-2} \mathrm{~m}$$

$$\mathrm{g}=9.80 \mathrm{~m} / \mathrm{s}^{2}$$ तथा सरलीकृत सम्बन्ध $$\mathrm{T}=\frac{\mathrm{rhg}}{2} \times 10^{3} \mathrm{~N} / \mathrm{m}$$, को उपयोग करते हुए पृष्ठ तनाव में सम्भावित त्रुटि का निकटतम मान होगा :

Answer
(C)
1.5 %
24

एक अणु के कुछ ऊर्जा स्तरों को चित्र में दिखाया गया है। तरंगदैर्ध्यों के अनुपात $$\mathrm{r}=\lambda_{1} / \lambda_{2}$$ का मान होगा :

JEE Main 2017 (Offline) Physics - Atoms and Nuclei Question 212 Hindi

Answer
(A)
$$\mathrm{r}=\frac{4}{3}$$
25

एक अणु के कुछ ऊर्जा स्तरों को चित्र में दिखाया गया है। तरंगदैर्ध्यों के अनुपात $$\mathrm{r}=\lambda_{1} / \lambda_{2}$$ का मान होगा :

JEE Main 2017 (Offline) Physics - Atoms and Nuclei Question 212 Hindi

Answer
(A)
$$\mathrm{r}=\frac{4}{3}$$
26
द्रव्यमान $$\mathrm{m}$$ एवं आरम्भिक वेग $$v$$ के एक कण- $$\mathrm{A}$$ की टक्कर द्रव्यमान $$\frac{\mathrm{m}}{2}$$ के स्थिर कण- $$\mathrm{B}$$ से होती है। यह टक्कर सम्मुख एवं प्रत्यास्थ है। टक्कर के बाद डि-ब्रॉग्ली तरंगदैर्ध्यों $$\lambda_{A}$$ एवं $$\lambda_{B}$$ का अनुपात होगा :
Answer
(B)
$$\frac{\lambda_{\mathrm{A}}}{\lambda_{\mathrm{B}}}=2$$