JEE MAIN - Physics Hindi (2017 (Offline) - No. 14)
सूर्य की किरणों से एक खुले हुए $$30 \mathrm{~m}^{3}$$ आयतन वाले कमरे का तापमान $$17^{\circ} \mathrm{C}$$ से बढ़कर $$27^{\circ} \mathrm{C}$$ हो जाता है। कमरे के अन्दर वायुमंडलीय दाब $$1 \times 10^{5} \mathrm{~Pa}$$ ही रहता है। यदि कमरे के अन्दर अणुओं की संख्या गर्म होने से पहले एवं बाद में क्रमश: $$\mathrm{n}_{i}$$ व $$\mathrm{n}_{f}$$ हैं तो $$\mathrm{n}_{f}-\mathrm{n}_{i}$$ का मान होगा :
$$-1.61 \times 10^{23}$$
$$1.38 \times 10^{23}$$
$$2.5 \times 10^{25}$$
$$-2.5 \times 10^{25}$$
Comments (0)
