JEE MAIN - Physics Hindi (2017 (Offline) - No. 12)
$$\mathrm{X}$$-किरणें उत्पन्न करने के लिये एक इलैक्ट्रॉन किरणपुँज को विभवान्तर $$\mathrm{V}$$ से त्वरित करके धातु की प्लेट पर आपतित किया जाता है। इससे विविक्त (characteristic) एवं अविरत (continuous) $$\mathrm{X}$$-किरणें उत्पन्न होती हैं। यदि $$\mathrm{X}$$-किरण स्पेक्ट्रम में न्यूनतम संभव तरंगदैर्ध्य $$\lambda_{\min }$$ है तो $$\log \lambda_{\min }$$ का $$\log \mathrm{V}$$ के साथ बदलाव किस चित्र में सही दिखाया गया है ?
_hi_12_1.png)
_hi_12_2.png)
_hi_12_3.png)
_hi_12_4.png)
Comments (0)
