JEE MAIN - Physics Hindi (2017 (Offline) - No. 8)
निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है ?
व्हीटस्टोन सेतु की सुग्रहीता सबसे अधिक तब होती है जब चारों प्रतिरोधों का परिमाण तुल्य होता है।
एक संतुलित व्हीटस्टोन सेतु में, सेल एवं गैल्वेनोमीटर को आपस में बदलने पर शून्य विक्षेप बिन्दु प्रभावित होता है।
एक धारा नियंत्रक को विभव विभाजक की तरह उपयोग कर सकते हैं।
किरचॉफ का द्वितीय नियम ऊर्जा के संरक्षण को दर्शाता है।
Comments (0)
