JEE MAIN - Chemistry Hindi (2024 - 6th April Evening Shift)

1

निम्नलिखित आयनों में से उन आयनों की संख्या जो एक ऑक्सीकारक पदार्थ के रूप में कार्य कर सकते हैं :

$$\mathrm{Sn}^{4+}, \mathrm{Sn}^{2+}, \mathrm{Pb}^{2+}, \mathrm{Tl}^{3+}, \mathrm{Pb}^{4+}, \mathrm{Tl}^{+}$$

Answer
(C)
2
2

JEE Main 2024 (Online) 6th April Evening Shift Chemistry - Basics of Organic Chemistry Question 20 Hindi

उपर्युक्त यौगिकों के लिए इलेक्ट्रॉन स्नेही प्रतिस्थापन का सही घटता क्रम है :

Answer
(B)
$$ \text { (III) }>\text { (I) }>\text { (II) }>\text { (IV) } $$
3
किसी लवण में उपस्थित अम्लीय मूलक की पहचान के दौरान किसी विद्यार्थीं को $$\mathrm{NH}_4 \mathrm{OH}$$ क्लियन में मुश्किल से साथ विलेय एक हलका-पीला अवक्षेप मिला जब तनु $$\mathrm{HNO}_3$$ के साथ अम्लीकृत सोडियम कार्बोंनेट निस्यंद में $$\mathrm{AgNO}_3$$ को मिलाया गया। यह निम्न के उपस्थिति का संकेत करता है -
Answer
(D)
$$\mathrm{Br}^{-}$$
4

निम्न अभिक्रिया पर विचार करते हुए मुख्य उत्पाद 'P' को पहचानिए :

JEE Main 2024 (Online) 6th April Evening Shift Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 16 Hindi

Answer
(A)
JEE Main 2024 (Online) 6th April Evening Shift Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 16 Hindi Option 1
5

सूची-I का मिलान सूची-II से करें :

सूची I
(अभिक्रिया)
सूची II
(रिडॉक्स अभिक्रिया का प्रकार)
(A) $$\mathrm{N}_{2(\mathrm{~g})}+\mathrm{O}_{2(\mathrm{~g})} \rightarrow 2 \mathrm{NO}_{(\mathrm{g})}$$
(I) अपघटन
(B) $$2 \mathrm{~Pb}\left(\mathrm{NO}_3\right)_{2(\mathrm{~s})} \rightarrow 2 \mathrm{PbO}(\mathrm{s})+4 \mathrm{NO}_{2(\mathrm{~g})}+\mathrm{O}_{2(\mathrm{~g})}$$
(II) विस्थापन
(C) $$2 \mathrm{Na}_{(\mathrm{s})}+2 \mathrm{H}_2 \mathrm{O}_{(\mathrm{l})} \rightarrow 2 \mathrm{NaOH}_{(\mathrm{qq})}+\mathrm{H}_{2(\mathrm{~g})}$$
(III) असमानुपातन
(D) $$2 \mathrm{NO}_{2(\mathrm{~g})}+2 \mathrm{OH}_{(\mathrm{aq})}^{-} \rightarrow \mathrm{NO}_{2(\mathrm{aq} .)}^{-}+\mathrm{NO}_{3(\mathrm{aq} .)}^{-}+\mathrm{H}_2 \mathrm{O}_{(\mathrm{l})}$$
(IV) योग

नीचे दिये गए विकल्पों में से सही उत्तर को चुनें :

Answer
(A)
(A)-(IV), (B)-(I), (C)-(II), (D)-(III)
6

निम्न अभिक्रिया में उत्पाद (A) को पहचानिए :

JEE Main 2024 (Online) 6th April Evening Shift Chemistry - Compounds Containing Nitrogen Question 16 Hindi

Answer
(B)
JEE Main 2024 (Online) 6th April Evening Shift Chemistry - Compounds Containing Nitrogen Question 16 Hindi Option 2
7
शोधन विधि वर्णलेखन (क्रोमैटोग्रैफी) के बारे में सही कथन है :
Answer
(A)
ध्रुवीय यौगिकों का $$\mathrm{R}_f$$ मान अध्रुवीय यौगिकों से कम होता है।
8

JEE Main 2024 (Online) 6th April Evening Shift Chemistry - Hydrocarbons Question 16 Hindi

उपर्युक्त रासायनिक अभिक्रिया में मुख्य उत्पाद $$\mathrm{A}$$ है :

Answer
(A)
JEE Main 2024 (Online) 6th April Evening Shift Chemistry - Hydrocarbons Question 16 Hindi Option 1
9
किसी वैद्युत रासायनिक सेल को कैसे वैद्युत अपघटनी सेल में परिवर्तित किया जा सकता है?
Answer
(A)
$$\mathrm{E}^0$$ सेल से अधिक बाह्य विभव को विपरीत दिशा में लगाना
10

नीचे दो कथन दिये गये हैं :

कथन I : $$\mathrm{PF}_5$$ एवं $$\mathrm{BrF}_5$$ दोनों ही $$\mathrm{sp}^3 \mathrm{~d}$$ संकरण प्रदर्शित करते हैं।

कथन II : $$\mathrm{SF}_6$$ एवं $$[\mathrm{Co}(\mathrm{NH}_3)_6]^{3+}$$ दोनों ही $$\mathrm{sp}^3 \mathrm{~d}^2$$ संकरण प्रदर्शित करते हैं।

उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में नीचे दिये गये विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें :

Answer
(A)
दोनों कथन I एवं कथन II गलत हैं।
11

सूची-I का मिलान सूची-II से करें :

सूची I
( चतुष्फलकीय सकुंल)
सूची II
( इलेक्ट्रॉनिक विन्यास )
(A) $$\mathrm{TiCl}_4$$ (I) $$\mathrm{e}^2, \mathrm{t}_2^0$$
(B) $$[\mathrm{FeO}_4]^{2-}$$
(II) $$\mathrm{e^4, t_2^3}$$
(C) $$[\mathrm{FeCl}_4]^{-}$$
(III) $$\mathrm{e}^0, \mathrm{t}_2^0$$
(D) $$[\mathrm{CoCl}_4]^{2-}$$
(IV) $$\mathrm{e}^2, \mathrm{t}_2^3$$

नीचे दिये गए विकल्पों में से सही उत्तर को चुनें :

Answer
(B)
(A)-(III), (B)-(I), (C)-(IV), (D)-(II)
12

$$\mathrm{NaCl}$$ के $$3 \mathrm{M}$$ जलीय विलयन की मोललता $$(\mathrm{m})$$ है :

(दिया गया है : विलयन का घनत्व $$=1.25 \mathrm{~g} \mathrm{~mL}^{-1} ; \mathrm{g} \mathrm{~mol}^{-1}$$ में मोलर द्रव्यमान : $$\mathrm{Na}-23, \mathrm{Cl}-35.5$$)

Answer
(D)
2.79 m
13

समूह 14 तत्वों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों की सत्यता को मूल्यांकित करें :

(A) $$\mathrm{C}$$ से $$\mathrm{Pb}$$ तक समूह में नीचे जाने पर सहसंयोजी भ्रिज्या नियमित क्रम में घटती है।

(B) $$\mathrm{C}$$ से $$\mathrm{Pb}$$ तक समूह में नीचे जाने पर विद्युत ॠणात्मकता धीरे-धीरे घटती है।

(C) $$\mathrm{C}$$ की अधिकतम सहसंयोजकता 4 है जबकि अन्य तत्व, $$\mathrm{d}$$-कक्षकों की उपस्थिति के कारण, अपनी सहसंयोजकता का विस्तार कर सकते है।

(D) भारी तत्व $$\mathrm{p} \pi-\mathrm{p} \pi$$ आबन्ध नहीं बनाते हैं।

(E) कार्बन ॠणात्मक ऑक्सीकरण अवस्थाएँ प्रदर्शित कर सकता है।

नीचे दिये गए विकल्पों में से सही उत्तर को चुनें :

Answer
(C)
केवल (C), (D) एवं (E)
14

निम्न तत्वों को उनके पास अयुग्मित इलेक्ट्रॉनों की संख्या को बढ़ते क्रम में व्यवस्थित करें :

(A) $$\mathrm{Sc}$$

(B) $$\mathrm{Cr}$$

(C) $$\mathrm{V}$$

(D) $$\mathrm{Ti}$$

(E) $$\mathrm{Mn}$$

नीचे दिये गए विकल्पों में से सही उत्तर को चुनें :

Answer
(B)
$$ (\mathrm{A})<(\mathrm{D})<(\mathrm{C})<(\mathrm{E})<(\mathrm{B}) $$
15

निर्मित मुख्य उत्पाद $$\mathrm{A}$$ एवं $$\mathrm{B}$$ हैं, क्रमश: :

JEE Main 2024 (Online) 6th April Evening Shift Chemistry - Alcohols, Phenols and Ethers Question 7 Hindi

Answer
(A)
JEE Main 2024 (Online) 6th April Evening Shift Chemistry - Alcohols, Phenols and Ethers Question 7 Hindi Option 1
16

एन्जाइमों के संदर्भ में गलत कथन हैं :

(A) एन्जाइम जैव उत्प्रेरक है।

(B) एन्जाइम विशिष्ट नहीं है तथा विभिन्न प्रकार की अभिक्रियाओं को उत्प्रेरित कर सकते हैं।

(C) अधिकांश एन्जाइम ग्लाव्यूलर (गोलीय) प्रोटीन होते हैं।

(D) एन्जाइम ऑक्सिडेज, माल्टोस का ग्लूकोस में जल अपघटन उत्प्रेरित करता है।

नीचे दिये गए विकल्पों में से सही उत्तर को चुनें :

Answer
(A)
(B) एवं (D)
17

निम्नलिखित अभिक्रिया के लिए अनुपात $$\frac{K_P}{K_C}$$ है :

$$\mathrm{CO}(\mathrm{g})+\frac{1}{2} \mathrm{O}_2(\mathrm{~g}) \rightleftharpoons \mathrm{CO}_2(\mathrm{~g})$$

Answer
(D)
$$ \frac{1}{\sqrt{\mathrm{RT}}} $$
18
$$[\mathrm{PtBr}_2(\mathrm{PMe}_3)_2]$$ का सही IUPAC नाम है :
Answer
(C)
dibromobis(trimethylphosphine)platinum(II)
19
2-ब्यूटीन के ज्यामितीय समावयवों के संदर्भ में गलत कथन है :
Answer
(C)
सिस-2-ब्यूटीन का द्विध्रुव आघूर्ण, ट्रांस-2-ब्यूटीन की अपेक्षा कम है।
20

निम्न अभिक्रियाओं पर विचार करें :

JEE Main 2024 (Online) 6th April Evening Shift Chemistry - Chemical Bonding & Molecular Structure Question 14 Hindi

उत्पाद B में उन प्रोटॉनों की संख्या जो हाइड्रोजन आबन्धन में भाग नहीं ले रहा है : _________ |

Answer
12
21
$$298 \mathrm{~K}$$ पर होने वाली अभिक्रिया $$2 \mathrm{~A}+\mathrm{B} \rightarrow \mathrm{C}$$ के लिए, $$\Delta \mathrm{H}=400 \mathrm{~kJ} \mathrm{~mol}^{-1}$$ एवं $$\Delta \mathrm{S}=0.2 \mathrm{~kJ} \mathrm{~mol}^{-1} \mathrm{~K}^{-1}$$, ________ $$\mathrm{K}$$ के ऊपर अभिक्रिया स्वत: हो जाएगी।
Answer
2000
22

निम्नलिखित में से कार्बकैटायनों की संख्या जो अतिसंयुग्मन द्वारा स्थायीकृत नहीं हो रहे हैं : ________ |

JEE Main 2024 (Online) 6th April Evening Shift Chemistry - Basics of Organic Chemistry Question 21 Hindi

Answer
5
23

जब मेथेनॉल (मोलर द्रव्यमान $$=32 \mathrm{~g}$$, घनत्व $$=0.792 \mathrm{~g} / \mathrm{cm}^3$$) के '$$x^{\prime} \times 10^{-2} \mathrm{~mL}$$ को जल के $$100 \mathrm{~mL}$$ (घनत्व $$=1 \mathrm{~g} / \mathrm{cm}^3$$) में मिलाया जाता है तो निम्न चित्र प्राप्त होता है।

JEE Main 2024 (Online) 6th April Evening Shift Chemistry - Solutions Question 10 Hindi

$$x=$$ _______ (निकटतम पूर्णांक में)

(दिया गया है : जल का $$273.15 \mathrm{~K}$$ पर हिमांक अवनमन स्थिरांक $$=1.86 \mathrm{~K} \mathrm{~kg} \mathrm{~mol}^{-1}$$ है)

Answer
543
24
हाइड्रोजन परमाणु के लिए, प्रथम उत्तोजित अवस्था में किसी इलेक्ट्रॉन की ऊर्जां $$-3.4 \mathrm{~eV}$$ है। हाइड्रोजन परमाणु के उसी इलेक्ट्रॉन की K.E. $$x \mathrm{~eV}$$ है। $$x$$ का मान है : _________ $$\times 10^{-1} \mathrm{~eV}$$ ।
Answer
34
25

नीचे दिए गए दो भिन्न प्रथम कोटि की अभिक्रियाओं पर विचार करें :

$$\mathrm{A}+\mathrm{B} \rightarrow \mathrm{C}$$ (अभिक्रिया 1)

$$\mathrm{P} \rightarrow \mathrm{Q}$$ (अभिक्रिया 2)

अभिक्रिया 1 की अर्धआयु : अभिक्रिया 2 की अर्धआयु का अनुपात $$5: 2$$ है। यदि अभिक्रिया 1 एवं अभिक्रिया 2 के क्रमशः

$$2 / 3^{\text {rd }}$$ एवं $$4 / 5$$th भाग को पूर्ण होने में लगा समय क्रमश: $$\mathrm{t}_1$$ एवं $$\mathrm{t}_2$$ है तो $$\mathrm{t}_1: \mathrm{t}_2$$ अनुपात का मान है : __________ $$\times 10^{-1}$$ (निकटतम पूरांक में)

(दिया गया है $$\log _{10}(3)=0.477$$ एवं $$\log _{10}(5)=0.699$$)

Answer
17
26

बैंनल क्लोराइड के अमोनोलिसिस से किसी ऐमीन $$(\mathrm{X})$$ का निर्मां किया जाता है। इसमें $$\mathrm{p}$$-टालूईं सल्फोनिल क्लोराइड मिलाने पर विलयन स्वच्छ रह जाता है।

निर्मित ऐमीन $$\mathrm{(X)}$$ का मोलर द्रव्यमान है : ________ $$\mathrm{g} \mathrm{~mol}^{-1}$$ ।

(दिया गया है मोलर द्रव्यमान $$\mathrm{g~mol}^{-1}$$ में $$\mathrm{C}: 12, \mathrm{H}: 1, \mathrm{O}: 16, \mathrm{~N}: 14$$)

Answer
287
27

$$\mathrm{VO}_2^{+}, \mathrm{MnO}_4^{-}$$ एवं $$\mathrm{Cr}_2 \mathrm{O}_7^{2-}$$ में से न्यूनतम ऑक्सीकारक क्षमता वाले स्पीशीज के 'प्रचक्रण मात्र' चुम्बकीय आघूर्ण का मान है : _________ $$\mathrm{BM}$$ (निकटतम पूर्णांक में)

(दिया गया है : परमाणु क्रमांक $$\mathrm{V}=23, \mathrm{Mn}=25, \mathrm{Cr}=24$$)

Answer
0
28

JEE Main 2024 (Online) 6th April Evening Shift Chemistry - Haloalkanes and Haloarenes Question 12 Hindi

उत्पाद $$\mathrm{Q}$$ में ऑक्सीजन परमाणुओं की संख्या एवं ब्रोमीन परमाणुओं की संख्या का अनुपात है _________ $$\times 10^{-1}$$

Answer
15
29

निम्नलिखित में से उन स्पीशीज़ो की कुल संख्या जिनमें केन्द्रीय परमाणु आवन्धन में $$\mathrm{sp}^2$$ संकरित कक्षकों का उपयोग करता है : ________ |

$$\mathrm{NH}_3, \mathrm{SO}_2, \mathrm{SiO}_2, \mathrm{BeCl}_2, \mathrm{C}_2 \mathrm{H}_2, \mathrm{C}_2 \mathrm{H}_4, \mathrm{BCl}_3, \mathrm{HCHO}, \mathrm{C}_6 \mathrm{H}_6, \mathrm{BF}_3, \mathrm{C}_2 \mathrm{H}_4 \mathrm{Cl}_2 $$

Answer
6