सूची-I का मिलान सूची-II से करें :
सूची I (अभिक्रिया) |
सूची II (रिडॉक्स अभिक्रिया का प्रकार) |
||
---|---|---|---|
(A) | $$\mathrm{N}_{2(\mathrm{~g})}+\mathrm{O}_{2(\mathrm{~g})} \rightarrow 2 \mathrm{NO}_{(\mathrm{g})}$$ |
(I) | अपघटन |
(B) | $$2 \mathrm{~Pb}\left(\mathrm{NO}_3\right)_{2(\mathrm{~s})} \rightarrow 2 \mathrm{PbO}(\mathrm{s})+4 \mathrm{NO}_{2(\mathrm{~g})}+\mathrm{O}_{2(\mathrm{~g})}$$ |
(II) | विस्थापन |
(C) | $$2 \mathrm{Na}_{(\mathrm{s})}+2 \mathrm{H}_2 \mathrm{O}_{(\mathrm{l})} \rightarrow 2 \mathrm{NaOH}_{(\mathrm{qq})}+\mathrm{H}_{2(\mathrm{~g})}$$ |
(III) | असमानुपातन |
(D) | $$2 \mathrm{NO}_{2(\mathrm{~g})}+2 \mathrm{OH}_{(\mathrm{aq})}^{-} \rightarrow \mathrm{NO}_{2(\mathrm{aq} .)}^{-}+\mathrm{NO}_{3(\mathrm{aq} .)}^{-}+\mathrm{H}_2 \mathrm{O}_{(\mathrm{l})}$$ |
(IV) | योग |
नीचे दिये गए विकल्पों में से सही उत्तर को चुनें :
नीचे दो कथन दिये गये हैं :
कथन I : $$\mathrm{PF}_5$$ एवं $$\mathrm{BrF}_5$$ दोनों ही $$\mathrm{sp}^3 \mathrm{~d}$$ संकरण प्रदर्शित करते हैं।
कथन II : $$\mathrm{SF}_6$$ एवं $$[\mathrm{Co}(\mathrm{NH}_3)_6]^{3+}$$ दोनों ही $$\mathrm{sp}^3 \mathrm{~d}^2$$ संकरण प्रदर्शित करते हैं।
उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में नीचे दिये गये विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें :
सूची-I का मिलान सूची-II से करें :
सूची I ( चतुष्फलकीय सकुंल) |
सूची II ( इलेक्ट्रॉनिक विन्यास ) |
||
---|---|---|---|
(A) | $$\mathrm{TiCl}_4$$ | (I) | $$\mathrm{e}^2, \mathrm{t}_2^0$$ |
(B) | $$[\mathrm{FeO}_4]^{2-}$$ |
(II) | $$\mathrm{e^4, t_2^3}$$ |
(C) | $$[\mathrm{FeCl}_4]^{-}$$ |
(III) | $$\mathrm{e}^0, \mathrm{t}_2^0$$ |
(D) | $$[\mathrm{CoCl}_4]^{2-}$$ |
(IV) | $$\mathrm{e}^2, \mathrm{t}_2^3$$ |
नीचे दिये गए विकल्पों में से सही उत्तर को चुनें :
समूह 14 तत्वों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों की सत्यता को मूल्यांकित करें :
(A) $$\mathrm{C}$$ से $$\mathrm{Pb}$$ तक समूह में नीचे जाने पर सहसंयोजी भ्रिज्या नियमित क्रम में घटती है।
(B) $$\mathrm{C}$$ से $$\mathrm{Pb}$$ तक समूह में नीचे जाने पर विद्युत ॠणात्मकता धीरे-धीरे घटती है।
(C) $$\mathrm{C}$$ की अधिकतम सहसंयोजकता 4 है जबकि अन्य तत्व, $$\mathrm{d}$$-कक्षकों की उपस्थिति के कारण, अपनी सहसंयोजकता का विस्तार कर सकते है।
(D) भारी तत्व $$\mathrm{p} \pi-\mathrm{p} \pi$$ आबन्ध नहीं बनाते हैं।
(E) कार्बन ॠणात्मक ऑक्सीकरण अवस्थाएँ प्रदर्शित कर सकता है।
नीचे दिये गए विकल्पों में से सही उत्तर को चुनें :
निम्न तत्वों को उनके पास अयुग्मित इलेक्ट्रॉनों की संख्या को बढ़ते क्रम में व्यवस्थित करें :
(A) $$\mathrm{Sc}$$
(B) $$\mathrm{Cr}$$
(C) $$\mathrm{V}$$
(D) $$\mathrm{Ti}$$
(E) $$\mathrm{Mn}$$
नीचे दिये गए विकल्पों में से सही उत्तर को चुनें :
एन्जाइमों के संदर्भ में गलत कथन हैं :
(A) एन्जाइम जैव उत्प्रेरक है।
(B) एन्जाइम विशिष्ट नहीं है तथा विभिन्न प्रकार की अभिक्रियाओं को उत्प्रेरित कर सकते हैं।
(C) अधिकांश एन्जाइम ग्लाव्यूलर (गोलीय) प्रोटीन होते हैं।
(D) एन्जाइम ऑक्सिडेज, माल्टोस का ग्लूकोस में जल अपघटन उत्प्रेरित करता है।
नीचे दिये गए विकल्पों में से सही उत्तर को चुनें :
जब मेथेनॉल (मोलर द्रव्यमान $$=32 \mathrm{~g}$$, घनत्व $$=0.792 \mathrm{~g} / \mathrm{cm}^3$$) के '$$x^{\prime} \times 10^{-2} \mathrm{~mL}$$ को जल के $$100 \mathrm{~mL}$$ (घनत्व $$=1 \mathrm{~g} / \mathrm{cm}^3$$) में मिलाया जाता है तो निम्न चित्र प्राप्त होता है।
$$x=$$ _______ (निकटतम पूर्णांक में)
(दिया गया है : जल का $$273.15 \mathrm{~K}$$ पर हिमांक अवनमन स्थिरांक $$=1.86 \mathrm{~K} \mathrm{~kg} \mathrm{~mol}^{-1}$$ है)
नीचे दिए गए दो भिन्न प्रथम कोटि की अभिक्रियाओं पर विचार करें :
$$\mathrm{A}+\mathrm{B} \rightarrow \mathrm{C}$$ (अभिक्रिया 1)
$$\mathrm{P} \rightarrow \mathrm{Q}$$ (अभिक्रिया 2)
अभिक्रिया 1 की अर्धआयु : अभिक्रिया 2 की अर्धआयु का अनुपात $$5: 2$$ है। यदि अभिक्रिया 1 एवं अभिक्रिया 2 के क्रमशः
$$2 / 3^{\text {rd }}$$ एवं $$4 / 5$$th भाग को पूर्ण होने में लगा समय क्रमश: $$\mathrm{t}_1$$ एवं $$\mathrm{t}_2$$ है तो $$\mathrm{t}_1: \mathrm{t}_2$$ अनुपात का मान है : __________ $$\times 10^{-1}$$ (निकटतम पूरांक में)
(दिया गया है $$\log _{10}(3)=0.477$$ एवं $$\log _{10}(5)=0.699$$)
बैंनल क्लोराइड के अमोनोलिसिस से किसी ऐमीन $$(\mathrm{X})$$ का निर्मां किया जाता है। इसमें $$\mathrm{p}$$-टालूईं सल्फोनिल क्लोराइड मिलाने पर विलयन स्वच्छ रह जाता है।
निर्मित ऐमीन $$\mathrm{(X)}$$ का मोलर द्रव्यमान है : ________ $$\mathrm{g} \mathrm{~mol}^{-1}$$ ।
(दिया गया है मोलर द्रव्यमान $$\mathrm{g~mol}^{-1}$$ में $$\mathrm{C}: 12, \mathrm{H}: 1, \mathrm{O}: 16, \mathrm{~N}: 14$$)
$$\mathrm{VO}_2^{+}, \mathrm{MnO}_4^{-}$$ एवं $$\mathrm{Cr}_2 \mathrm{O}_7^{2-}$$ में से न्यूनतम ऑक्सीकारक क्षमता वाले स्पीशीज के 'प्रचक्रण मात्र' चुम्बकीय आघूर्ण का मान है : _________ $$\mathrm{BM}$$ (निकटतम पूर्णांक में)
(दिया गया है : परमाणु क्रमांक $$\mathrm{V}=23, \mathrm{Mn}=25, \mathrm{Cr}=24$$)
निम्नलिखित में से उन स्पीशीज़ो की कुल संख्या जिनमें केन्द्रीय परमाणु आवन्धन में $$\mathrm{sp}^2$$ संकरित कक्षकों का उपयोग करता है : ________ |
$$\mathrm{NH}_3, \mathrm{SO}_2, \mathrm{SiO}_2, \mathrm{BeCl}_2, \mathrm{C}_2 \mathrm{H}_2, \mathrm{C}_2 \mathrm{H}_4, \mathrm{BCl}_3, \mathrm{HCHO}, \mathrm{C}_6 \mathrm{H}_6, \mathrm{BF}_3, \mathrm{C}_2 \mathrm{H}_4 \mathrm{Cl}_2 $$