JEE MAIN - Chemistry Hindi (2024 - 6th April Evening Shift - No. 25)

नीचे दिए गए दो भिन्न प्रथम कोटि की अभिक्रियाओं पर विचार करें :

$$\mathrm{A}+\mathrm{B} \rightarrow \mathrm{C}$$ (अभिक्रिया 1)

$$\mathrm{P} \rightarrow \mathrm{Q}$$ (अभिक्रिया 2)

अभिक्रिया 1 की अर्धआयु : अभिक्रिया 2 की अर्धआयु का अनुपात $$5: 2$$ है। यदि अभिक्रिया 1 एवं अभिक्रिया 2 के क्रमशः

$$2 / 3^{\text {rd }}$$ एवं $$4 / 5$$th भाग को पूर्ण होने में लगा समय क्रमश: $$\mathrm{t}_1$$ एवं $$\mathrm{t}_2$$ है तो $$\mathrm{t}_1: \mathrm{t}_2$$ अनुपात का मान है : __________ $$\times 10^{-1}$$ (निकटतम पूरांक में)

(दिया गया है $$\log _{10}(3)=0.477$$ एवं $$\log _{10}(5)=0.699$$)

Answer
17

Comments (0)

Advertisement