JEE MAIN - Chemistry Hindi (2024 - 6th April Evening Shift - No. 13)

समूह 14 तत्वों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों की सत्यता को मूल्यांकित करें :

(A) $$\mathrm{C}$$ से $$\mathrm{Pb}$$ तक समूह में नीचे जाने पर सहसंयोजी भ्रिज्या नियमित क्रम में घटती है।

(B) $$\mathrm{C}$$ से $$\mathrm{Pb}$$ तक समूह में नीचे जाने पर विद्युत ॠणात्मकता धीरे-धीरे घटती है।

(C) $$\mathrm{C}$$ की अधिकतम सहसंयोजकता 4 है जबकि अन्य तत्व, $$\mathrm{d}$$-कक्षकों की उपस्थिति के कारण, अपनी सहसंयोजकता का विस्तार कर सकते है।

(D) भारी तत्व $$\mathrm{p} \pi-\mathrm{p} \pi$$ आबन्ध नहीं बनाते हैं।

(E) कार्बन ॠणात्मक ऑक्सीकरण अवस्थाएँ प्रदर्शित कर सकता है।

नीचे दिये गए विकल्पों में से सही उत्तर को चुनें :

केवल (A), (B) एवं (C)
केवल (A) एवं (B)
केवल (C), (D) एवं (E)
केवल (C) एवं (D)

Comments (0)

Advertisement