JEE MAIN - Chemistry Hindi (2024 - 6th April Evening Shift - No. 3)
किसी लवण में उपस्थित अम्लीय मूलक की पहचान के दौरान किसी विद्यार्थीं को $$\mathrm{NH}_4 \mathrm{OH}$$ क्लियन में मुश्किल से साथ विलेय एक हलका-पीला अवक्षेप मिला जब तनु $$\mathrm{HNO}_3$$ के साथ अम्लीकृत सोडियम कार्बोंनेट निस्यंद में $$\mathrm{AgNO}_3$$ को मिलाया गया। यह निम्न के उपस्थिति का संकेत करता है -
$$\mathrm{I}^{-}$$
$$\mathrm{CO}_3^{2-}$$
$$\mathrm{Cl}^{-}$$
$$\mathrm{Br}^{-}$$
Comments (0)
