JEE MAIN - Chemistry Hindi (2024 - 6th April Evening Shift - No. 10)
नीचे दो कथन दिये गये हैं :
कथन I : $$\mathrm{PF}_5$$ एवं $$\mathrm{BrF}_5$$ दोनों ही $$\mathrm{sp}^3 \mathrm{~d}$$ संकरण प्रदर्शित करते हैं।
कथन II : $$\mathrm{SF}_6$$ एवं $$[\mathrm{Co}(\mathrm{NH}_3)_6]^{3+}$$ दोनों ही $$\mathrm{sp}^3 \mathrm{~d}^2$$ संकरण प्रदर्शित करते हैं।
उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में नीचे दिये गये विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें :
दोनों कथन I एवं कथन II गलत हैं।
कथन I सही है परन्तु कथन II गलत है।
कथन I गलत है परन्तु कथन II सही है।
दोनों कथन I एवं कथन II सही हैं।
Comments (0)
