नीचे दो कथन दिए गए हैः
कथन I : समूह 13 के त्रिसंयोजी हैलाइड्स अपने सहसंयोजी प्रकृति के कारण आसानी के साथ जल अपघटित हो जाते हैं।
कथन II : $$\mathrm{AlCl}_3$$ अम्लीकृत जलीय विलयन में जल अपघटित होकर अष्टफलकीय $$[\mathrm{Al}(\mathrm{H}_2 \mathrm{O})_6]^{3+}$$ आयन बनाते हैं।
उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें:
नीचे दो कथन दिए गए है:
कथन $$\mathrm{I}$$ : ठोस $$\mathrm{S}_8$$ क्षारीय माध्यम में असमानुपातन अभिक्रिया कर $$\mathrm{S}^{2-}$$ एवं $$\mathrm{S}_2 \mathrm{O}_3{ }^{2-}$$ बनाता है।
कथन $$\mathrm{II}: \mathrm{ClO}_4^{-}$$ अम्लीय माध्यम में असमानुपातन अभिक्रिया कर सकता है।
उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें:
निम्न में से सही कथन हैः
A. समूह 16 के सभी तत्व $$\mathrm{EO}_2$$ एवं $$\mathrm{EO}_3$$ के सामान्य सूत्र वाले ऑक्साइड बनाते हैं जहाँ $$\mathrm{E}=\mathrm{S}, \mathrm{Se}, \mathrm{Te}$$ एवं $$\mathrm{Po}$$. दोनों ही प्रकार के ऑक्साइड अम्लीय प्रकृति के होते हैं।
B. $$\mathrm{TeO}_2$$ ऑक्सीकारक जबकि $$\mathrm{SO}_2$$ अपचायक प्रकृति का होता है।
C. समूह में नीचे आने पर $$\mathrm{H}_2 \mathrm{~S}$$ से $$\mathrm{H}_2 \mathrm{Te}$$ का अपचायक गुण घटता है।
D. ओजोन अणु में इलेक्ट्रॉनों के पाँच एकाकी युग्म पाए जाते हैं।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:
निम्न में से सही कथन है:
A. कमरे के ताप पर $$\mathrm{Mn}_2 \mathrm{O}_7$$ तेलीय है
B. $$\mathrm{V}_2 \mathrm{O}_4$$ अम्ल के साथ क्रिया कर $$\mathrm{VO}_2{ }^{2+}$$ देता है।
C. $$\mathrm{CrO}$$ एक क्षारीय ऑक्साइड है।
D. $$\mathrm{V}_2 \mathrm{O}_5$$ अम्ल के साथ क्रिया नहीं करता है।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनेः
निम्न तत्वों पर विचार करेंः
$$\mathrm{A}^{\prime}, \mathrm{B}^{\prime}, \mathrm{C}^{\prime}$$ एवं $$\mathrm{D}^{\prime}$$ के बारे में निम्न में से कौन सा/से सही है/हैं?
A. परमाणु त्रिज्या का क्रमः $$\mathrm{B}^{\prime}< \mathrm{A}^{\prime}< \mathrm{D}^{\prime}<\mathrm{C}^{\prime}$$
B. धात्विक लक्षण का क्रमः $$\mathrm{B}^{\prime}< \mathrm{A}^{\prime}<\mathrm{D}^{\prime}<\mathrm{C}^{\prime}$$
C. तत्व का आकारः $$\mathrm{D}^{\prime}<\mathrm{C}^{\prime}<\mathrm{B}^{\prime}<\mathrm{A}^{\prime}$$
D. आयनिक त्रिज्या का क्रम: $$\mathrm{B}^{'+}<\mathrm{A}^{'+}<\mathrm{D}^{'+}<\mathrm{C}^{'+}$$
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:
सूची I का मिलान सूची II से करें
सूची - I (संकुल आयन) |
सूची - II (इलेक्ट्रॉनिक विन्यास) |
||
---|---|---|---|
(A) | $$\left[\mathrm{Cr}\left(\mathrm{H}_2 \mathrm{O}\right)_6\right]^{3+}$$ | (I) | $$\mathrm{t}_{2 \mathrm{~g}}{ }^2 \mathrm{e}_{\mathrm{g}}{ }^0$$ |
(B) | $$\left[\mathrm{Fe}\left(\mathrm{H}_2 \mathrm{O}\right)_6\right]^{3+}$$ | (II) | $$\mathrm{t}_{2 \mathrm{~g}}{ }^3 \mathrm{e}_{\mathrm{g}}{ }^0$$ |
(C) | $$\left[\mathrm{Ni}\left(\mathrm{H}_2 \mathrm{O}\right)_6\right]^{2+}$$ | (III) | $$\mathrm{t_{2 g}{ }^3 e_g{ }^2}$$ |
(D) | $$\left[\mathrm{V}\left(\mathrm{H}_2 \mathrm{O}\right)_6\right]^{3+}$$ | (IV) | $$\mathrm{t_{2 g}{ }^6 e_g^2}$$ |
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनेः
नीचे दो कथन दिए गए हैः
कथन I : ऐनिलीन सान्द्र $$\mathrm{H}_2 \mathrm{SO}_4$$ से क्रिया करने तदोपरान्त $$453$$-$$473 \mathrm{~K}$$ पर गर्म करने पर $$\mathrm{p}$$-ऐमीनोबेन्जीन सल्फोनिक अम्ल देता है जो 'लैसें परीक्षण' में रक्त जैसा लाल रंग देता है।
कथन II : फ्रीडेल-क्राफ्ट ऐल्किलीकरण एवं ऐसिलीकरण अभिक्रियाओं में, $$\mathrm{AlCl}_3$$ उत्प्रेरक के साथ, ऐनिलीन एक लवण बनाता है। इसके कारण ऐनिलीन का नाइट्रोजन धनावेश प्राप्त करता है तथा एक निष्क्रियकारी समूह के रूप में कार्य करता है।
उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनेंः
$$2.21 \mathrm{~g}$$ वाले $$\mathrm{CaCO}_3$$ एवं $$\mathrm{MgCO}_3$$ के एक नमूने को $$1.152 \mathrm{~g}$$ के स्थिर भार तक ज्वलन किया जाता है। मिश्रण का संघटन है:
(दिया गया हैः $$\mathrm{g} \mathrm{~mol}^{-1}$$ में मोलर द्रव्यमानः $$\mathrm{CaCO}_3: 100, \mathrm{MgCO}_3: 84$$)
यदि किसी आदर्श गैस के 5 मोल $$300 \mathrm{~K}$$ पर समतापी एवं उत्क्रमणीय परिस्थितियों में $$10 \mathrm{~L}$$ से $$100 \mathrm{~L}$$ आयतन तक विस्तरित होती है तो कार्य $$\mathrm{w}-x \mathrm{~J}$$ है। $$x$$ का मान है: ________.
(दिया गया है: $$\mathrm{R}=8.314 \mathrm{~J} \mathrm{~K}^{-1} \mathrm{~mol}^{-1}$$)