JEE MAIN - Chemistry Hindi (2024 - 31st January Evening Shift - No. 4)

नीचे दो कथन दिए गए हैः

कथन I : समूह 13 के त्रिसंयोजी हैलाइड्स अपने सहसंयोजी प्रकृति के कारण आसानी के साथ जल अपघटित हो जाते हैं।

कथन II : $$\mathrm{AlCl}_3$$ अम्लीकृत जलीय विलयन में जल अपघटित होकर अष्टफलकीय $$[\mathrm{Al}(\mathrm{H}_2 \mathrm{O})_6]^{3+}$$ आयन बनाते हैं।

उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें:

कथन I गलत है परन्तु कथन II सही है।
दोनों कथन I तथा कथन II सही हैं।
दोनों कथन I तथा कथन II गलत हैं।
कथन I सही है परन्तु कथन II गलत है।

Comments (0)

Advertisement