JEE MAIN - Chemistry Hindi (2024 - 31st January Evening Shift - No. 6)

नीचे दो कथन दिए गए है:

कथन $$\mathrm{I}$$ : ठोस $$\mathrm{S}_8$$ क्षारीय माध्यम में असमानुपातन अभिक्रिया कर $$\mathrm{S}^{2-}$$ एवं $$\mathrm{S}_2 \mathrm{O}_3{ }^{2-}$$ बनाता है।

कथन $$\mathrm{II}: \mathrm{ClO}_4^{-}$$ अम्लीय माध्यम में असमानुपातन अभिक्रिया कर सकता है।

उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें:

कथन I सही है परन्तु कथन II गलत है।
दोनों कथन I तथा कथन II गलत हैं।
कथन I गलत है परन्तु कथन II सही है।
दोनों कथन I तथा कथन II सही हैं।

Comments (0)

Advertisement