JEE MAIN - Chemistry Hindi (2024 - 31st January Evening Shift - No. 8)

निम्न में से सही कथन हैः

A. समूह 16 के सभी तत्व $$\mathrm{EO}_2$$ एवं $$\mathrm{EO}_3$$ के सामान्य सूत्र वाले ऑक्साइड बनाते हैं जहाँ $$\mathrm{E}=\mathrm{S}, \mathrm{Se}, \mathrm{Te}$$ एवं $$\mathrm{Po}$$. दोनों ही प्रकार के ऑक्साइड अम्लीय प्रकृति के होते हैं।

B. $$\mathrm{TeO}_2$$ ऑक्सीकारक जबकि $$\mathrm{SO}_2$$ अपचायक प्रकृति का होता है।

C. समूह में नीचे आने पर $$\mathrm{H}_2 \mathrm{~S}$$ से $$\mathrm{H}_2 \mathrm{Te}$$ का अपचायक गुण घटता है।

D. ओजोन अणु में इलेक्ट्रॉनों के पाँच एकाकी युग्म पाए जाते हैं।

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:

केवल $$A$$ एवं $$B$$
केवल $$C$$ एवं $$D$$
केवल $$A$$ एवं $$D$$
केवल $$B$$ एवं $$C$$

Comments (0)

Advertisement