JEE MAIN - Chemistry Hindi (2023 - 1st February Evening Shift)

1

निम्नलिखित रिक्त स्थानों को भरने के लिए :

$$\mathrm{H}_{2} \mathrm{O}_{2}$$ में $$\mathrm{O}-\mathrm{O}$$ आबन्ध लम्बाई "$$\mathrm{X}$$" होती है $$\mathrm{O}_{2} \mathrm{F}_{2}$$ की $$\mathrm{O}-\mathrm{O}$$ आबन्ध लम्बाई की तुलना में । $$\mathrm{O}-\mathrm{H}$$ की $$\mathrm{H}_{2} \mathrm{O}_{2}$$ में आबन्ध लम्बाई "$$\mathrm{Y}$$" होती है $$\mathrm{O}_{2} \mathrm{F}_{2}$$ के $$\mathrm{O}-\mathrm{F}$$ आबन्ध की तुलना में ।

$$\mathrm{X}$$ एवं $$\mathrm{Y}$$ के लिए निचे दिए गए विकल्पों में से सही को चुनिए :

Answer
(B)
$$\mathrm{X}$$ - लम्बी, $$\mathrm{Y}$$ - छोटी
2
नीचे दी हुई सभी संरचनाएँ विटामिन $$\mathrm{C}$$ की हैं। इनमें से सर्वाधिक स्थायी है :
Answer
(B)
JEE Main 2023 (Online) 1st February Evening Shift Chemistry - Biomolecules Question 56 Hindi Option 2
3

'$$\mathrm{X}$$' is :

JEE Main 2023 (Online) 1st February Evening Shift Chemistry - Hydrocarbons Question 55 Hindi

Answer
(D)
JEE Main 2023 (Online) 1st February Evening Shift Chemistry - Hydrocarbons Question 55 Hindi Option 4
4

अभिक्रिया में,

JEE Main 2023 (Online) 1st February Evening Shift Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 75 Hindi

अभिकर्मक '$$\mathrm{X}$$' तथा '$$\mathrm{Y}$$' क्रमशः हैं :

Answer
(B)
$$\mathrm{(CH_3CO)_2O/H^+}$$ तथा $$\mathrm{CH_3OH/H^+,\Delta}$$
5

नीचे दो कथन दिए हैं :

कथन I : सल्फैनिलिक अम्ल कार्बोक्सिलिक ग्रुप का एस्टरीकरण परीक्षण देता है ।

कथन II : अतिरिक्त तत्वों की पहचान के लिए लैसें परीक्षण करने पर सल्फैनिलिक अम्ल लाल रंग देता है ।

उपरोक्त कथनों के संदर्भ में, नीचे दिए गए विकल्पों से सर्वाधिक उचित उत्तर चुनिए:

Answer
(D)
कथन I गलत है परन्तु कथन II सही है।
6
नेस्लर्स अभिकर्मक में कौन सा तत्व नहीं होता है?
Answer
(D)
आक्सजीन
7

नीचे दो कथन दिए हैं। एक पर अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) लेबल किया है।

अभिकथन (A) : $$\alpha$$-हेलोकार्बोक्सिलिक अम्ल से तनु $$\mathrm{NH}_{3}$$ की अभिक्रिया करने पर $$\alpha$$-ऐमीनो कार्बोक्सिलिक अम्ल की अच्छी लब्धि प्राप्त होती है, जबकि एल्किन हैलाइडों में ऐसी ही अभिक्रिया में की लब्धि बहुत कम होती है ।

कारण (R) : ऐमीनो अम्ल जलीय माध्यम में ज्विटर आयनों के रूप में होते हैं।

उपरोक्त कथनों के संदर्भ में, नीचे दिए विकल्पों से सही उत्तर चुनिए:

Answer
(D)
दोनों (A) तथा (R) सही हैं और (R) सही व्याख्या है (A) की ।
8

नीचे दो कथन दिये हैं । एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) चिन्हित किया गया है ।

अभिकथन (A) $$\mathrm{Cu}^{+}$$ की अपेक्षा $$\mathrm{Cu}^{2+}$$ जल में अधिक स्थायी है ।

कारण $$(\mathrm{R})~ \mathrm{Cu}^{+}$$ की अपेक्षा $$\mathrm{Cu}^{2+}$$ की जल योजना एंथैल्पी बहुत कम होती है।

उपरोक्त कथनों के संदर्भ में, नीचे दिये गये विकल्पों से सही उत्तर चुनिए।

Answer
(A)
(A) सही हैं परन्तु (R) सही नहीं है ।
9

निम्नलिखित अभिक्रिया की साम्य अवस्था में हीलियम के संकलन का प्रभाव है:

$$ \mathrm{PCl}_{5}(\mathrm{g}) \rightleftharpoons \mathrm{PCl}_{3}(\mathrm{g})+\mathrm{Cl}_{2}(\mathrm{g}) $$

Answer
A
B
10

निम्नलिखित आयनों के समूह में से कौन सा एक समइलेक्ट्रोनी स्पीशीज के संग्रह का प्रतिनिधित्व करता है ?

(दिया है: परमाणु संख्या : $$\mathrm{F}=9, \mathrm{Cl}=17, \mathrm{Na}=11, \mathrm{Mg}=12, \mathrm{Al}=13, \mathrm{~K}=19, \mathrm{Ca}=20, \mathrm{Sc}=21$$ )

Answer
(D)
$$\mathrm{K^{+},Cl^{-},Ca^{2+},Sc^{3+}}$$
11
तत्वों की इलेक्टान लब्धि एन्थैल्पियों आ के लिए जिन्हें $$\Delta_{\mathrm{eg}} \mathrm{H}$$ से दिखाते हैं, गलत विकल्प है :
Answer
(D)
$$\Delta_{\mathrm{eg}} \mathrm{H}(\mathrm{Se})<\Delta_{\mathrm{eg}} \mathrm{H}(\mathrm{S})$$
12

नीचे दो कथन दिए हैं । एक अभिकथन (A) का और दूसरे को कारण (R) लेबल किया गया है ।

अभिकथन (A) : जब $$\mathrm{KOH}$$ के एक जलीय घोल को आयतनिक विश्लेषण में प्रयोग करते हैं तो इसकी सान्द्रता प्रयोग करने से जाँच लेनी चाहिए ।

कारण (R) : $$\mathrm{KOH}$$ घोल पुराना होने पर वायुमंडलीय $$\mathrm{CO}_{2}$$ को अवशोषित कर लेता है ।

उपरोक्त कथनों के संदर्भ में, नीचे दिए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:

Answer
(D)
(A) तथा (R) दोनों सही हैं और (R) सही व्याख्या है (A) की ।
13
किस संकुल, जो दो प्रकार की समावयवता प्रदर्शित करता है, है:
Answer
(C)
$$\mathrm{Co(NH_3)_5NO_2]^{2+}}$$
14

निम्नलिखित अभिक्रिया क्रम में मुख्य उत्पाद A, B तथा C हैं :

JEE Main 2023 (Online) 1st February Evening Shift Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 74 Hindi

Answer
(A)
JEE Main 2023 (Online) 1st February Evening Shift Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 74 Hindi Option 1
15

निम्नलिखित अभिक्रिया को दर्शाने के लिए उचित ग्राफ है :

$$ \left(\mathrm{C}_{6} \mathrm{H}_{5}\right)_{3} \mathrm{C}-\mathrm{Cl} \underset{\text { Pyridine }}{\stackrel{\text { OH}^{-}}{\longrightarrow}}\left(\mathrm{C}_{6} \mathrm{H}_{5}\right)_{3} \mathrm{C}-\mathrm{OH} $$

Answer
(A)
JEE Main 2023 (Online) 1st February Evening Shift Chemistry - Alcohols, Phenols and Ethers Question 59 Hindi Option 1
16

निम्नलिखित यौगिकों में से उनकी संख्या जो कॉपर मेट में उपस्थित हैं, ____________ हैं |

A. $$\mathrm{CuCO}_{3}$$

B. $$\mathrm{Cu}_{2} \mathrm{S}$$

C. $$\mathrm{Cu}_{2} \mathrm{O}$$

D. $$\mathrm{FeO}$$

Answer
1
17

$$1 \mathrm{~L} \mathrm{AgBr}$$ के संतृप्त घोल में, $$1 \times 10^{-5} ~\mathrm{M} ~\mathrm{AgNO}_{3}$$ को संकलित किया है इस घोल की चालकता $$298 \mathrm{~K}$$ पर है ____________ $$\times 10^{-8} \mathrm{~S} \mathrm{~m}^{-1}$$.(निकटतम पूर्णांक में)

[दिया है : $$\mathrm{K}_{\mathrm{SP}}(\mathrm{AgBr})=4.9 \times 10^{-13}$$ at $$298 \mathrm{~K}$$

$$\lambda_{\mathrm{Ag}^{+}}^{0}=6 \times 10^{-3} \mathrm{~S} \mathrm{~m}^{2} \mathrm{~mol}^{-1}$$

$$\lambda_{\mathrm{Br}^{-}}^{0}=8 \times 10^{-3} \mathrm{~S} \mathrm{~m}^{2} \mathrm{~mol}^{-1}$$

$$\lambda_{\mathrm{NO}_{3}^{-}}^{0}=7 \times 10^{-3} \mathrm{~S} \mathrm{~m}^{2} \mathrm{~mol}^{-1}$$]

Answer
13039
18

टेस्टोस्टीरॉन, जो एक स्टेरॉयडी हार्मोन है, की निम्नलिखित संरचना है ।

JEE Main 2023 (Online) 1st February Evening Shift Chemistry - Biomolecules Question 57 Hindi

टेस्टोस्टीरॉन में असममित कार्बन परमाणुओं की कुल संख्या है ____________.

Answer
6
19

$$500 \mathrm{~mL}$$ जल में $$5 \mathrm{~g}$$ ऐसीटिक अम्ल को मिलाने पर इसका $$20 \%$$ वियोजन हो जाता है । ऐसे जल के हिमांक का अवनमन है _________ $$\times 10^{-3}{ }^{\circ} \mathrm{C}$$. (निकटतम पूर्णांक में)

[दिया है परमाण्विक द्रव्यमान : C, H तथा O के लिए क्रमश: 12,1 तथा 16 a.m.u. जल के लिए मोलल अवनमन स्थिरांक तथा घनत्व क्रमश: $$1.86 \mathrm{~K} \mathrm{~kg} \mathrm{~mol}^{-1}$$ तथा $$1 \mathrm{~g} \mathrm{~cm}^{-3}$$ ]

Answer
372
20

$$0.3 \mathrm{~g}$$ एथेन का $$27^{\circ} \mathrm{C}$$ पर बम-केलोरीमापी में दहन होता है । कैलोरीमापी निकाय (जल सहित) के तापमान में $$0.5^{\circ} \mathrm{C}$$ की वृद्धि मिलती है । स्थिर दाब पर एथेन की दहन में जो ऊष्मा निकलती है, वह है __________ $$\mathrm{kJ} ~\mathrm{mol}^{-} { }^{1}$$ (निकटतम पूर्णांक में) ।

[दिया है : कैलोरीमापी निकाय की ऊष्मा धारिता है $$=20 \mathrm{~kJ} \mathrm{~K}^{-1}, \mathrm{R}=8.3 \mathrm{JK}^{-1} \mathrm{~mol}^{-1}$$, आदर्श गैस व्यवहार मान लीजिए :

$$\mathrm{C}$$ तथा $$\mathrm{H}$$ के परमाण्विक द्रव्यमान हैं क्रमशः 12 तथा $$1 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}$$ ]

Answer
1006
21

एक $$10 \%(\mathrm{v} / \mathrm{v})$$ घोल के डाइ-ब्रोमिन घोल की $$\mathrm{CCl}_{4}$$ (कार्बन टेट्राक्लोराइड) में मोललता '$$x$$' है $$x=$$ ____________ $$\times 10^{-2} \mathrm{~M}$$. (निकटतम पूर्णांक में)

[दिया है : $$\mathrm{Br}_{2}$$ का मोलर द्रव्यमान $$=160 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}$$

$$\mathrm{C}$$ का मोलर द्रव्यमान $$=12 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}$$

$$\mathrm{Cl}$$ का मोलर द्रव्यमान $$=35.5 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}$$

डाइब्रोमिन का घनत्व $$=3.2 \mathrm{~g} \mathrm{~mL}^{-1}$$

$$\mathrm{CCl}_{4}$$ का घनत्व $$=1.6 \mathrm{~g} \mathrm{~mL}^{-1}$$]

Answer
139
22

संकल $$\left[\mathrm{Mn}\left(\mathrm{H}_{2} \mathrm{O}\right)_{6}\right]^{2+}$$ का केवल घूर्णन (spin) चुम्बकीय आघूर्ण __________ B.M. है (निकटतम पूर्णांक में)।

(दिया है: $$\mathrm{Mn}$$ की परमाणु संख्या $$=25$$)

Answer
6
23

$$\mathrm{A} \rightarrow \mathrm{B}$$

उपरोक्त अभिक्रिया शून्य कोटि की है । इसकी अर्ध आयु 50 मिनट है । $$\mathrm{A}$$ की सान्द्रता प्रारंभिक मान का एक चौथाई तक घटाने में लगने वाला समय है __________ मिनट।

(निकटतम पूर्णांक में)

Answer
75