JEE MAIN - Chemistry Hindi (2023 - 1st February Evening Shift - No. 5)

नीचे दो कथन दिए हैं :

कथन I : सल्फैनिलिक अम्ल कार्बोक्सिलिक ग्रुप का एस्टरीकरण परीक्षण देता है ।

कथन II : अतिरिक्त तत्वों की पहचान के लिए लैसें परीक्षण करने पर सल्फैनिलिक अम्ल लाल रंग देता है ।

उपरोक्त कथनों के संदर्भ में, नीचे दिए गए विकल्पों से सर्वाधिक उचित उत्तर चुनिए:

कथन I तथा कथन II दोनों सही हैं।
कथन I सही है परन्तु कथन II गलत है।
कथन I तथा कथन II दोनों गलत हैं।
कथन I गलत है परन्तु कथन II सही है।

Comments (0)

Advertisement