JEE MAIN - Chemistry Hindi (2023 - 1st February Evening Shift - No. 12)
नीचे दो कथन दिए हैं । एक अभिकथन (A) का और दूसरे को कारण (R) लेबल किया गया है ।
अभिकथन (A) : जब $$\mathrm{KOH}$$ के एक जलीय घोल को आयतनिक विश्लेषण में प्रयोग करते हैं तो इसकी सान्द्रता प्रयोग करने से जाँच लेनी चाहिए ।
कारण (R) : $$\mathrm{KOH}$$ घोल पुराना होने पर वायुमंडलीय $$\mathrm{CO}_{2}$$ को अवशोषित कर लेता है ।
उपरोक्त कथनों के संदर्भ में, नीचे दिए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:
(A) सही है परन्तु (R) सही नहीं है ।
(A) सही नहीं है परन्तु (R) सही है ।
(A) तथा (R) दोनों सही हैं परन्तु (R) सही व्याख्या नहीं है (A) की ।
(A) तथा (R) दोनों सही हैं और (R) सही व्याख्या है (A) की ।
Comments (0)
