JEE MAIN - Chemistry Hindi (2023 - 1st February Evening Shift - No. 7)
नीचे दो कथन दिए हैं। एक पर अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) लेबल किया है।
अभिकथन (A) : $$\alpha$$-हेलोकार्बोक्सिलिक अम्ल से तनु $$\mathrm{NH}_{3}$$ की अभिक्रिया करने पर $$\alpha$$-ऐमीनो कार्बोक्सिलिक अम्ल की अच्छी लब्धि प्राप्त होती है, जबकि एल्किन हैलाइडों में ऐसी ही अभिक्रिया में की लब्धि बहुत कम होती है ।
कारण (R) : ऐमीनो अम्ल जलीय माध्यम में ज्विटर आयनों के रूप में होते हैं।
उपरोक्त कथनों के संदर्भ में, नीचे दिए विकल्पों से सही उत्तर चुनिए:
(A) सही नहीं है परन्तु (R) सही है ।
(A) सही है परन्तु (R) सही नहीं है ।
दोनों (A) तथा (R) सत्य हैं परन्तु (R) सही व्याख्या नहीं है (A) की ।
दोनों (A) तथा (R) सही हैं और (R) सही व्याख्या है (A) की ।
Comments (0)
