JEE MAIN - Chemistry Hindi (2023 - 1st February Evening Shift - No. 9)
निम्नलिखित अभिक्रिया की साम्य अवस्था में हीलियम के संकलन का प्रभाव है:
$$ \mathrm{PCl}_{5}(\mathrm{g}) \rightleftharpoons \mathrm{PCl}_{3}(\mathrm{g})+\mathrm{Cl}_{2}(\mathrm{g}) $$
साम्य अग्रिम दिशा में प्रतिस्थापित होगा तथा $$\mathrm{Cl}_{2}$$ तथा $$\mathrm{PCl}_{3}$$ गैसों अधिक मात्रा में उत्पत्र होंगी ।
हीलियम का संकलन साम्य अवस्था को प्रभावित नहीं करेगा।
$$\mathrm{PCl}_{5}$$ को हीलियमण असक्रिय कर देगी और अभिक्रिया रुक जाएगी ।
$$\mathrm{PCl}_{5}$$ के वियोजन के दमन से साम्य पाश्चदिशिक होगा ।
Comments (0)


