JEE MAIN - Chemistry Hindi (2023 - 15th April Morning Shift)

1
अंगार गैस सृति अभिक्रिया (water-gas shift reaction) के दौरान -
Answer
(B)
कार्बन मोनोऑक्साइड का कार्बन डाइऑक्साइड में ऑक्सीकरण होता है।
2
अधिकतम क्रिस्टल क्षेत्र विपाटन उर्जा $$\left(\Delta_{0}\right)$$ वाला संकुल है:
Answer
(C)
$$\left[\mathrm{Cr}\left(\mathrm{OH}_{2}\right)_{6}\right]^{3+}$$
3
क्लोरोबेन्जीन के फ्रीडेल-क्राफ्ट्स एसीलेशन (acylation) में मुख्य उत्पाद है:
Answer
(A)
JEE Main 2023 (Online) 15th April Morning Shift Chemistry - Haloalkanes and Haloarenes Question 46 Hindi Option 1
4
$$\mathrm{H}_{4} \mathrm{P}_{2} \mathrm{O}_{7},\left(\mathrm{HPO}_{3}\right)_{3}$$ एवं $$\mathrm{P}_{4} \mathrm{O}_{10}$$ में $$\mathrm{P}-\mathrm{O}-\mathrm{P}$$ आबन्धों की संख्या है, क्रमशः -
Answer
(A)
1, 3, 6
5
पेपर क्रोमेटोग्रैफी (कागज़ वर्णलेखन) के संदर्भ में निम्न में से कौन सा कथन सत्य है?
Answer
(B)
पेपर के छिद्रों में उपस्थित जल स्थिर प्रावस्था का कार्य करता है।
6
आर्जिनीन के लिए कौन सही नहीं हैं?
Answer
(C)
बेन्जीन में इसकी विलेयता उच्च है।
7

अभिक्रियाओं के निम्न क्रम पर विचार करें:

JEE Main 2023 (Online) 15th April Morning Shift Chemistry - Compounds Containing Nitrogen Question 57 Hindi

उत्पाद 'B' है:

Answer
(A)
JEE Main 2023 (Online) 15th April Morning Shift Chemistry - Compounds Containing Nitrogen Question 57 Hindi Option 1
8

नीचे दो कथन गए हैं:

कथन। : हाइड्रोजन परमाणु के बोर मॉडल के अनुसार, किसी स्थायी कक्षा में इलेक्ट्रॉन का कोणीय संवेग क्रांटीकृत है ।

कथन ॥ : बोर कक्षा में इलेक्ट्रॉन की संकल्पना, हाइजेनबर्ग के अनिश्चितता सिद्धांत का पालन नहीं करता है।

उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें:

Answer
(C)
कथन । एवं कथन II दोनों सही हैं।
9

निम्न में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

(A) $$1 \times 10^{-8} ~\mathrm{M} ~\mathrm{HCl}$$ विलयन का $$\mathrm{pH} ~8$$ है।

(B) $$\mathrm{H}_{2} \mathrm{PO}_{4}^{-}$$ का संयुग्मी क्षार $$\mathrm{HPO}_{4}^{2-}$$ है।

(C) $$\mathrm{K}_{\mathrm{w}}$$ का मान तापमान वृद्धि के साथ बढ़ता है।

(D) जब एक दुर्बल मोनोप्रोटिक अम्ल के विलयन को एक प्रबल क्षार के साथ अनुमापित किया जाता है तो अर्ध उदासीनीकरण बिन्दु पर $$\mathrm{pH}=\frac{1}{2} \mathrm{pK}_{\mathrm{a}}$$.

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:

Answer
(B)
(B), (C)
10

निम्न कथनों पर विचार करें:

(A) $$\mathrm{NF}_{3}$$ अणु की त्रिकोणीय समतलीय संरचना है।

(B) $$\mathrm{N}_{2}$$ की आबन्ध लम्बाई, $$\mathrm{O}_{2}$$ की तुलना में छोटी है।

(C) समइलेक्ट्रॉनिक अणु या आयनों की आबन्ध कोटि एक समान होती है।

(D) जल के अणु की तुलना में $$\mathrm{H}_{2} \mathrm{S}$$ का द्विध्रुव आघूर्ण अधिक होता है।

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:

Answer
(C)
(B) एवं (C) सही हैं
11

JEE Main 2023 (Online) 15th April Morning Shift Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 58 Hindi

उपर्युक्त परिवर्तन में उपयोग किए गए अभिकर्मकों का सही क्रम है:

Answer
(C)
(i) $$\mathrm{Br}_{2} / \mathrm{Fe}$$, (ii) $$\mathrm{Fe}^{+} \mathrm{H}^{+}$$, (iii) $$\mathrm{HONO}$$, (iv) $$\mathrm{CuCl}$$, (v) $$\mathrm{KMnO}_{4}$$
12

JEE Main 2023 (Online) 15th April Morning Shift Chemistry - Alcohols, Phenols and Ethers Question 44 Hindi

उपर्युक्त अभिक्रिया में निर्मित '$$\mathrm{A}$$' है:

Answer
(A)
JEE Main 2023 (Online) 15th April Morning Shift Chemistry - Alcohols, Phenols and Ethers Question 44 Hindi Option 1
13

निम्न बहुचरणी अभिक्रिया में निर्मित उत्पाद है :

JEE Main 2023 (Online) 15th April Morning Shift Chemistry - Hydrocarbons Question 44 Hindi

Answer
(D)
JEE Main 2023 (Online) 15th April Morning Shift Chemistry - Hydrocarbons Question 44 Hindi Option 4
14

निम्न यौगिकों के लिए, इलेक्ट्रॉन स्रेही प्रतिस्थापन अभिक्रियाओं के प्रति, अभिक्रियाशीलता का घटता क्रम है:

JEE Main 2023 (Online) 15th April Morning Shift Chemistry - Compounds Containing Nitrogen Question 56 Hindi

Answer
(D)
$\mathrm{e}>\mathrm{d}>\mathrm{a}>\mathrm{b}>\mathrm{c}$
15
उत्क्रमणीय अभिक्रिया $$\mathrm{A} \rightleftharpoons \mathrm{B}$$ के लिए, $$\Delta \mathrm{H}_{\text {forward reaction }}=20 \mathrm{~kJ} \mathrm{~mol}^{-1}$$ है। बिना उत्प्रेरक के अग्र अभिक्रिया के लिए सक्रियण उर्जा $$300 \mathrm{~kJ} \mathrm{~mol}^{-1}$$ है। अभिकारकों की सान्द्रता समान रखते हुए जब अभिक्रिया को उत्प्रेरक के साथ सम्पादित किया जाता है, तो $$27^{\circ} \mathrm{C}$$ पर उत्प्रेरित अग्र अभिक्रिया की दर $$327^{\circ} \mathrm{C}$$ पर बिना उत्प्रेरक के अभिक्रिया के समान पायी जाती है। उत्प्रेरित पश्च अभिक्रिया की सक्रियण उर्जा है : ____________ $$\mathrm{kJ} ~\mathrm{mol}^{-1}$$.
Answer
130
16
$$\left[\mathrm{Cr}\left(\mathrm{H}_{2} \mathrm{O}\right)_{5} \mathrm{Cl}\right] \mathrm{Cl}_{2}$$ के $$0.01 ~\mathrm{M}$$ विलयन के $$20 \mathrm{~mL}$$ आयतन में उपस्थित क्लोराइड आयनों के सिल्वर क्लोराइड के रूप में पूर्ण अवक्षेपण हेतु $$0.1 ~\mathrm{M} ~\mathrm{AgNO}_{3}$$ का आवश्यक आयतन $$(\mathrm{mL}$$ में) है:
Answer
4
17

निम्न में से सही कथनों की संख्या है:

(A) प्रबल एवं दुर्बल विद्युत अपघट्यों दोनों के लिए, सान्द्रता में कमी से चालकता में सदैव कमी आती है।

(B) तनुता बढ़ाने के साथ, विलयन में विद्युत धारा वहन करने वाले आयनों की संख्या प्रति इकाई आयतन, बढ़ती है।

(C) सान्द्रता में कमी से साथ मोलर चालकता में वृद्धि होती है।

(D) प्रबल एवं दुर्बल विद्युत अपघट्यों के लिए मोलर चालकता में परिवर्तन भिन्न-भिन्न होता है।

(E) दुर्बल विद्युत अपघट्यों के लिए, तनुता के साथ मोलर चालकता में परिवर्तन उसके वियोजन के अंश में कमी के कारण होती है।

Answer
3
18
क्रोमिल क्लोराइड में क्रोमियम की ऑक्सीकरण अवस्था है: (+) ___________.
Answer
6
19

$$25^{\circ} \mathrm{C}$$ पर ग्लूकोस के जलीय विलयन $$30 \%(\mathrm{w} / \mathrm{v})$$ का वाष्प दाब है: ________ $$\mathrm{mm} ~\mathrm{Hg}$$

(दिया गया है : ग्लूकोस के जलीय विलयन $$30 \%(\mathrm{w} / \mathrm{v})$$ का घनत्व $$1.2 \mathrm{~g} \mathrm{~cm}^{-3}$$ तथा शुद्ध जल का वाष्प दाब $$24 \mathrm{~mm} ~\mathrm{Hg}$$ है]

(ग्लूकोस का मोलर द्रव्यमान $$180 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}$$ है)

Answer
23
20
एक मोल सोडियम क्लोराइड को पिघलाने हेतु $$30.4 \mathrm{~kJ}$$ उष्मा की आवश्यकता होती है तथा $$1 \mathrm{~atm}$$ दाब पर गलनांक पर एन्ट्रॉपी परिवर्तन $$28.4 \mathrm{~J} \mathrm{~K}^{-1} \mathrm{~mol}^{-1}$$ है। सोडियम क्लोराइड का गलनांक है ______________ $$\mathrm{K}$$ (निकटतम पूर्णांक में)
Answer
1070
21
अम्लीय माध्यम में $$\mathrm{KMnO}_{4}$$ एवं पोटैशियम आयोडाइड की अभिक्रिया में मैंगनीज की ऑक्सीकरण अवस्था में हुआ कुल परिवर्तन है: ____________.
Answer
5
22
$$\mathrm{Co}^{2+}$$ एवं $$\mathrm{H}_{2} \mathrm{O}$$ के साथ निर्मित होमोलेट्टिक एवं अष्टफलकीय संकुल में कक्षकों के $$\mathrm{t}_{2 \mathrm{g}}$$ सेट में उपस्थित अयुग्मित इलेक्ट्रॉन है:
Answer
1
23

दिए गए सेट में समइलेक्ट्रॉनिक स्पीशीज़ की कुल संख्या है: ____________.

$$\mathrm{O^{2-},F^-,Al,Mg^{2+},Na^+,O^+,Mg,Al^{3+},F}$$

Answer
5