JEE MAIN - Chemistry Hindi (2023 - 15th April Morning Shift - No. 10)

निम्न कथनों पर विचार करें:

(A) $$\mathrm{NF}_{3}$$ अणु की त्रिकोणीय समतलीय संरचना है।

(B) $$\mathrm{N}_{2}$$ की आबन्ध लम्बाई, $$\mathrm{O}_{2}$$ की तुलना में छोटी है।

(C) समइलेक्ट्रॉनिक अणु या आयनों की आबन्ध कोटि एक समान होती है।

(D) जल के अणु की तुलना में $$\mathrm{H}_{2} \mathrm{S}$$ का द्विध्रुव आघूर्ण अधिक होता है।

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:

(C) एवं (D) सही हैं
(A) एवं (B) सही हैं
(B) एवं (C) सही हैं
(A) एवं (D) सही हैं

Comments (0)

Advertisement