JEE MAIN - Chemistry Hindi (2023 - 15th April Morning Shift - No. 8)

नीचे दो कथन गए हैं:

कथन। : हाइड्रोजन परमाणु के बोर मॉडल के अनुसार, किसी स्थायी कक्षा में इलेक्ट्रॉन का कोणीय संवेग क्रांटीकृत है ।

कथन ॥ : बोर कक्षा में इलेक्ट्रॉन की संकल्पना, हाइजेनबर्ग के अनिश्चितता सिद्धांत का पालन नहीं करता है।

उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें:

कथन । एवं कथन II दोनों गलत हैं।
कथन। सही है परन्तु कथन II गलत है।
कथन । एवं कथन II दोनों सही हैं।
कथन। गलत है परन्तु कथन ॥ सही है।

Comments (0)

Advertisement