JEE MAIN - Chemistry Hindi (2023 - 15th April Morning Shift - No. 17)
निम्न में से सही कथनों की संख्या है:
(A) प्रबल एवं दुर्बल विद्युत अपघट्यों दोनों के लिए, सान्द्रता में कमी से चालकता में सदैव कमी आती है।
(B) तनुता बढ़ाने के साथ, विलयन में विद्युत धारा वहन करने वाले आयनों की संख्या प्रति इकाई आयतन, बढ़ती है।
(C) सान्द्रता में कमी से साथ मोलर चालकता में वृद्धि होती है।
(D) प्रबल एवं दुर्बल विद्युत अपघट्यों के लिए मोलर चालकता में परिवर्तन भिन्न-भिन्न होता है।
(E) दुर्बल विद्युत अपघट्यों के लिए, तनुता के साथ मोलर चालकता में परिवर्तन उसके वियोजन के अंश में कमी के कारण होती है।
Answer
3
Comments (0)
