JEE MAIN - Chemistry Hindi (2023 - 15th April Morning Shift - No. 9)
निम्न में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(A) $$1 \times 10^{-8} ~\mathrm{M} ~\mathrm{HCl}$$ विलयन का $$\mathrm{pH} ~8$$ है।
(B) $$\mathrm{H}_{2} \mathrm{PO}_{4}^{-}$$ का संयुग्मी क्षार $$\mathrm{HPO}_{4}^{2-}$$ है।
(C) $$\mathrm{K}_{\mathrm{w}}$$ का मान तापमान वृद्धि के साथ बढ़ता है।
(D) जब एक दुर्बल मोनोप्रोटिक अम्ल के विलयन को एक प्रबल क्षार के साथ अनुमापित किया जाता है तो अर्ध उदासीनीकरण बिन्दु पर $$\mathrm{pH}=\frac{1}{2} \mathrm{pK}_{\mathrm{a}}$$.
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:
(A), (D)
(B), (C)
(A), (B), (C)
(B), (C), (D)
Comments (0)
