JEE MAIN - Chemistry Hindi (2022 - 28th June Evening Shift)

1

यौगिक $$\mathrm{A}$$ में $$8.7 \%$$ हाइड्रोजन, $$74 \%$$ कार्बन एवं $$17.3 \%$$ नाइट्रोजन है। यौगिक का अणुसूत्र है :

(दिया गया है : $$\mathrm{C}, \mathrm{H}$$ एवं $$\mathrm{N}$$ का परमाणु द्रव्यमान क्रमश: 12,1 एवं $$14 \mathrm{amu}$$.

यौगिक $$\mathrm{A}$$ का मोलर द्वव्यमान $$162 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}$$ है।)

Answer
(D)
C10H14N2
2

निम्न कथनों पर विचार करें :

(A) मुख्य क्वांटम संख्या एक धनात्मक पूर्णांक है जिसका मान ' $$\mathrm{n}^{\prime}=1,2,3, \ldots$$ है।

(B) दिगंशीय क्वांटम संख्या ' $$l$$ ' जिसका मान, दिए गए ' $$\mathrm{n}$$ ' (मुख्य क्वांटम संख्या) के लिए ' $$l$$ ' $$=0,1,2, \ldots . \mathrm{n}$$, सकता है ।

(C) चुम्बकीय कक्षक क्वांटम संख्या ' $$\mathrm{m}_{l}$$ ' के, किसी दिए गए ' $$l$$ ' (दिगंशीय क्वांटम संख्या) के लिए $$(2 l+1)$$ मान हो सकते हैं।

(D) इलेक्ट्रॉन स्पिन के, $$\pm 1 / 2$$ दो सम्भावित अभिविन्यास हो सकते हैं।

(E) $$l=5$$ के लिए कुल 9 कक्षक होगें।

उपर्युक्त कथनों में से कौन से सही कथन हैं?

Answer
(C)
(A), (C) एवं (D)
3
$$\mathrm{SF}_{4}$$ की सर्वाधिक स्थायी संरचना में, $$\mathrm{S}$$ पर जो इलेक्ट्रॉन का एकाकी युग्म है, उस की स्थिति :
Answer
(A)
निरक्षीय है, तथा $$90^{\circ}$$ पर एकाकी युग्म - आबंधी युग्म प्रतिकर्षण की संख्या दो हैं।
4
एक विद्यार्थी को प्रोपेनोइक अम्ल एवं उसके सोडियम लवण से $$\mathrm{pH}\, 4$$ का बफर विलयन बनाने की आवश्यकता है। बफर विलयन बनाने हेतु $$\frac{\left[\mathrm{CH}_{3} \mathrm{CH}_{2} \mathrm{COO}^{-}\right]}{\left[\mathrm{CH}_{3} \mathrm{CH}_{2} \mathrm{COOH}\right]}$$ के जिस अनुपात की आवश्यकता होगी, वह है :

(दिया गया है : $$\mathrm{K}_{\mathrm{a}}\left(\mathrm{CH}_{3} \mathrm{CH}_{2} \mathrm{COOH}\right)=1.3 \times 10^{-5}$$ )
Answer
(B)
0.13
5

सूची - I का मिलान सूची - II से करें :

सूची - I (ऑक्साइड) सूची - II (प्रकृति)
(A) $$C{l_2}{O_7}$$ (I) उभयधर्मी
(B) $$N{a_2}O$$ (II) क्षारीय
(C) $$A{l_2}{O_3}$$ (III) उदासीन
(D) $${N_2}O$$ (IV) अम्लीय

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें :

Answer
(B)
(A) - (IV), (B) - (II), (C) - (I), (D) - (III)
6
निम्नलिखित में क्षारीय ऑक्साइड है :
Answer
(C)
CaO
7

निम्न यौगिक का सही IUPAC नाम है :

JEE Main 2022 (Online) 28th June Evening Shift Chemistry - Basics of Organic Chemistry Question 127 Hindi

Answer
(C)
4-मेथिल-6-नाइट्रो-3-ऑक्सोहेप्ट-4-इनल
8

दी गई अभिक्रिया में मुख्य उत्पाद $$(\mathrm{P})$$ है :

( जहाँ $$\mathrm{Me}$$ है $$-\mathrm{CH}_{3}$$ )

JEE Main 2022 (Online) 28th June Evening Shift Chemistry - Alcohols, Phenols and Ethers Question 82 Hindi

Answer
(C)
JEE Main 2022 (Online) 28th June Evening Shift Chemistry - Alcohols, Phenols and Ethers Question 82 Hindi Option 3
9

JEE Main 2022 (Online) 28th June Evening Shift Chemistry - Haloalkanes and Haloarenes Question 69 Hindi

उपर्युक्त अभिक्रिया में '$$\mathbf{A}$$' है :

Answer
(C)
JEE Main 2022 (Online) 28th June Evening Shift Chemistry - Haloalkanes and Haloarenes Question 69 Hindi Option 3
10
फार्मेल्डिहाइड एवं $$\mathrm{K}_{2} \mathrm{CO}_{3}$$ के साथ अभिक्रिया करके आइसो-ब्यूटैरैल्डिहाइड, यौगिक ' $$\mathrm{A}^{\text {' }}$$ देता है। यौगिक ' $$\mathrm{A}$$ ' $$\mathrm{KCN}$$ के साथ अभिक्रिया करके यौगिक ' $$\mathrm{B}$$ ' देता है जो जल अपघटन पर एक स्थायी यौगिक ' $$\mathrm{C}$$ ' देता है। यौगिक ' $$\mathrm{C}$$ ' है :
Answer
(C)
JEE Main 2022 (Online) 28th June Evening Shift Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 103 Hindi Option 3
11

निम्न अभिक्रिया के संदर्भ में दिए गये कथनों पर विचार करें :

JEE Main 2022 (Online) 28th June Evening Shift Chemistry - Compounds Containing Nitrogen Question 100 Hindi

(A) $$\mathrm{o}$$-नाइट्रोऐनिलीन एवं $$\mathrm{p}$$-नाइट्रोऐनिलीन प्रमुख उत्पाद हैं।

(B) $$\mathrm{p}$$-नाइट्रोऐनिलीन एवं $$\mathrm{m}$$-नाइट्रोऐनिलीन प्रमुख उत्पाद हैं।

(C) $$\mathrm{HNO}_{3}$$ एक अम्ल के रूप में कार्य कर रहा है।

(D) $$\mathrm{H}_{2} \mathrm{SO}_{4}$$ एक अम्ल के रूप में कार्य कर रहा है।

सही विकल्प को चुनें :

Answer
(C)
(B) एवं (D) सही कथन हैं।
12
जब शर्करा ' $$\mathrm{X}$$ ' के ऐल्कोहॉली विलयन को तनु $$\mathrm{H}_{2} \mathrm{SO}_{4}$$ के साथ गर्म किया जाता है, तो दो समावयव ' $$\mathrm{A}$$ ' एवं ' $$\mathrm{B}$$ ' प्राप्त होते हैं। $$\mathrm{HNO}_{3}$$ के साथ ऑक्सीकरण करने पर ' $$\mathrm{A}$$ ' सैकैरिक अम्ल देता है जबकि ' $$\mathrm{B}$$ ' वामावर्ती है। यौगिक ' $$\mathrm{X}$$ ' है :
Answer
(B)
सूक्रोस
13
एक खुले पात्र में $$300 \mathrm{~K}$$ एवं $$1\, \mathrm{bar}$$ दाब पर मैग्नीशियम के एक मोल के दहन के लिए, $$\Delta_{\mathrm{C}} \mathrm{H}^{\ominus}=-601.70 \mathrm{~kJ} \mathrm{~mol}^{-1}$$ है। इस अभिक्रिया के लिए आंतरिक ऊर्जा में परिवर्तन के परिमाण का मान है ___________ kJ । ( निकटतम पूर्णांक)

( दिया गया है : $$\mathrm{R}=8.3 \mathrm{JK}^{-1} \mathrm{~mol}^{-1}$$ )
Answer
600
14
मात्र ग्लाइसीन $$\left(\mathrm{C}_{2} \mathrm{H}_{5} \mathrm{NO}_{2}\right)$$ से निर्मित प्रोटीन के $$2.5 \mathrm{~g}$$ को जल में घोलकर $$500 \mathrm{~mL}$$ विलयन तैयार किया गया है। इस विलयन का $$300 \mathrm{~K}$$ पर परासरण दाब $$5.03 \times 10^{-3} \,\mathrm{bar}$$ पाया गया है। प्रोटीन में उपस्थित ग्लाइसीन इकाइयों की कुल संख्या है _________ ।

(दिया हैं, $$\mathrm{R}=0.083 \mathrm{~L} \,\mathrm{bar}\, \mathrm{K}^{-1} \mathrm{~mol}^{-1}$$ )
Answer
330
15

दी गई अभिक्रियाओं

Sn2+ + 2e$$-$$ $$\to$$ Sn

Sn4+ + 4e$$-$$ $$\to$$ Sn

के लिए इलेक्ट्रोड विभव है : $$\mathrm{E}_{\mathrm{Sn}^{2+} / \mathrm{Sn}}^{\mathrm{o}}=-0.140 \mathrm{~V}$$ तथा $$\mathrm{E}_{\mathrm{Sn}^{4+} / \mathrm{Sn}}^{\mathrm{o}}=0.010 \mathrm{~V}$$ । $$ \mathrm{Sn}^{4+} / \mathrm{Sn}^{2+}$$ के लिए मानक इलेक्ट्रोड विभव, अर्थात् $$\mathrm{E}_{\mathrm{Sn}^{4+} / \mathrm{Sn}^{2+}}$$ का परिमाण है _________ $$\times 10^{-2} \mathrm{~V}$$ ।

Answer
16
16

एक रेडियोएक्टिव तत्व की अर्ध आयु 200 दिन है। मूल सक्रियता का 83 दिनों के उपरांत, शेष प्रतिशत है _____________ । (पूर्णांक)

(दिया गया है : antilog $$0.125=1.333$$,

                   $$ \text { antilog } 0.693=4.93 \text { ) } $$

Answer
75
17

$${[Fe{(CN)_6}]^{4 - }}$$

$${[Fe{(CN)_6}]^{3 - }}$$

$${[Ti{(CN)_6}]^{3 - }}$$

$${[Ni{(CN)_4}]^{2 - }}$$

$${[Co{(CN)_6}]^{3 - }}$$

दिए गए संकुलों में से अनुचुम्बकीय संकुलों की संख्या हैं _________ |

Answer
2
18

(a) CoCl3.4NH3,    (b) CoCl3.5NH3,      (c) CoCl3.6NH3    and    (d) CoCl(NO3)2.5NH3.

संकुलों में से जिनका cis-trans रूप में अस्तित्व होगा, उनकी संख्या है __________ |

Answer
1
19
एक कार्बनिक यौगिक जिसमें ' $$\mathrm{C}$$ ', ' $$\mathrm{H}$$ ' एवं ' $$\mathrm{O}$$ ' उपस्थित हैं, उसके $$0.492 \mathrm{~g}$$ का पूर्ण दहन करने पर $$0.793 \mathrm{~g}\, \mathrm{CO}_{2}$$ एवं $$0.442 \mathrm{~g}\, \mathrm{H}_{2} \mathrm{O}$$ प्राप्त होता है। कार्बनिक यौगिक में ऑक्सीजन का प्रतिशत संघटन है ____________ | (निकटतम पूर्णांक)
Answer
46
20

अभिक्रिया के मुख्य उत्पाद में ___________ ब्रोमीन परमाणु पाए जाते हैं।

JEE Main 2022 (Online) 28th June Evening Shift Chemistry - Haloalkanes and Haloarenes Question 70 Hindi

Answer
1
21
ब्यूरेट से $$0.01\,\, \mathrm{M}\,\, \mathrm{KMnO}_{4}$$ विलयन को $$0.05 \mathrm{M}$$ मोहर विलयन के $$20.0 \mathrm{~mL}$$ में मिलाया गया। ब्यूरेट की प्रारम्भिक रीडिंग $$50.0 \mathrm{~mL}$$ थी। तुल्यांक बिन्दु के उपरांत ब्यूरेट में शेष रह गया $$\mathrm{KMnO}_{4}$$ का आयतन है ___________ $$\operatorname{mL}$$ | ( निकटतम पूर्णांक)
Answer
30