JEE MAIN - Chemistry Hindi (2022 - 28th June Evening Shift - No. 5)

सूची - I का मिलान सूची - II से करें :

सूची - I (ऑक्साइड) सूची - II (प्रकृति)
(A) $$C{l_2}{O_7}$$ (I) उभयधर्मी
(B) $$N{a_2}O$$ (II) क्षारीय
(C) $$A{l_2}{O_3}$$ (III) उदासीन
(D) $${N_2}O$$ (IV) अम्लीय

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें :

(A) - (IV), (B) - (III), (C) - (I), (D) - (II)
(A) - (IV), (B) - (II), (C) - (I), (D) - (III)
(A) - (II), (B) - (IV), (C) - (III), (D) - (I)
(A) - (I), (B) - (II), (C) - (III), (D) - (IV)

Explanation

(A) Cl2O7 → अम्लीय

(B) Na2O → क्षारीय

(C) Al2O3 → उभयधर्मी

(D) N2O → उदासीन

धातुओं के ऑक्साइड क्षारीय प्रकृति के होते हैं जबकि अधातुओं के ऑक्साइड अम्लीय प्रकृति के होते हैं। N2O एक उदासीन ऑक्साइड है।

Comments (0)

Advertisement