JEE MAIN - Chemistry Hindi (2022 - 28th June Evening Shift - No. 14)

मात्र ग्लाइसीन $$\left(\mathrm{C}_{2} \mathrm{H}_{5} \mathrm{NO}_{2}\right)$$ से निर्मित प्रोटीन के $$2.5 \mathrm{~g}$$ को जल में घोलकर $$500 \mathrm{~mL}$$ विलयन तैयार किया गया है। इस विलयन का $$300 \mathrm{~K}$$ पर परासरण दाब $$5.03 \times 10^{-3} \,\mathrm{bar}$$ पाया गया है। प्रोटीन में उपस्थित ग्लाइसीन इकाइयों की कुल संख्या है _________ ।

(दिया हैं, $$\mathrm{R}=0.083 \mathrm{~L} \,\mathrm{bar}\, \mathrm{K}^{-1} \mathrm{~mol}^{-1}$$ )
Answer
330

Comments (0)

Advertisement