JEE MAIN - Chemistry Hindi (2022 - 28th June Evening Shift - No. 11)

निम्न अभिक्रिया के संदर्भ में दिए गये कथनों पर विचार करें :

JEE Main 2022 (Online) 28th June Evening Shift Chemistry - Compounds Containing Nitrogen Question 100 Hindi

(A) $$\mathrm{o}$$-नाइट्रोऐनिलीन एवं $$\mathrm{p}$$-नाइट्रोऐनिलीन प्रमुख उत्पाद हैं।

(B) $$\mathrm{p}$$-नाइट्रोऐनिलीन एवं $$\mathrm{m}$$-नाइट्रोऐनिलीन प्रमुख उत्पाद हैं।

(C) $$\mathrm{HNO}_{3}$$ एक अम्ल के रूप में कार्य कर रहा है।

(D) $$\mathrm{H}_{2} \mathrm{SO}_{4}$$ एक अम्ल के रूप में कार्य कर रहा है।

सही विकल्प को चुनें :

(A) एवं (C) सही कथन हैं।
(A) एवं (D) सही कथन हैं।
(B) एवं (D) सही कथन हैं।
(B) एवं (C) सही कथन हैं।

Comments (0)

Advertisement