JEE MAIN - Chemistry Hindi (2022 - 28th July Evening Shift)

1

नीचे दो कथन दिए हैं एक को अभिकथन $$\mathrm{A}$$ तथा दूसरे को कारण $$\mathrm{R}$$ लेबल किया है ।

अभिकथन $$\mathbf{A}$$ : शून्य कक्षक अतिव्यापन, प्रावस्था से बाहर अतिव्यापन है।

कारण $$\mathbf{R}$$ : यह कक्षकों के भिन्र अभिविन्यास निकट आने की दिशाओं में भित्रता के कारण होता है।

नीचे दिए गए विकल्पों में से उपरोक्त कथनों के लिए सही उत्तर चुनिए।

Answer
(A)
$$\mathrm{A}$$ तथा $$\mathrm{R}$$ दोनों सत्य हैं और $$\mathrm{R}$$ सही व्याख्या है $$\mathrm{A}$$ की ।
2

नीचे दो कथन दिए हैं एक को अभिकथन $$\mathrm{A}$$ तथा दूसरे को कारण $$\mathrm{R}$$ लेबल किया है।

अभिकथन $$\mathrm{A}$$ : धातु के ऑक्साइड का अपचयन सुगम हो जाता है, यदि धातु ठोस अवस्था की अपेक्षा द्रव अवस्था में बने ।

कारण $$\mathrm{R}$$ : $$\Delta G^{\ominus}$$ का मान अधिक ऋणात्मकता की ओर चला जाता है, क्योंकि द्रव अवस्था की एन्ट्रापी, ठोस अवस्था की अपेक्षा उच्च होती है ।

नीचे दिए गए विकल्पों में से उपरोक्त कथनों के लिए सही उत्तर चुनिए।

Answer
(A)
$$\mathrm{A}$$ तथा $$\mathrm{R}$$ दोनों सत्य हैं और $$\mathrm{R}$$ सही व्याख्या है $$\mathrm{A}$$ की
3

निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सम-इलेक्ट्रॉनिक नहीं है ?

(परमाणु संख्या: $$\mathrm{Sm}, 62 ; \mathrm{Er}, 68 ; \mathrm{Yb}, 70 ; \mathrm{Lu}, 71 ; \mathrm{Eu}, 63 ; \mathrm{Tb}, 65 ; \mathrm{Tm}, 69)$$

Answer
A
D
4

नीचे दो कथन दिए हैं एक को अभिकथन $$\mathrm{A}$$ तथा दूसरे को कारण $$\mathrm{R}$$ लेबल किया गया है ।

अभिकथन $$\mathrm{A}$$ : परमेंगनेट अनुमापन को हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की उपस्थिति में नहीं करते हैं।

कारण $$\mathrm{R}$$ : हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के ऑक्सीकरण के परिणाम स्वरूप क्लोरीन उत्पन्त होती है।

नीचे दिए गए विकल्पों में से उपरोक्त कथनों के लिए सर्वाधिक उचित उत्तर चुनिए।

Answer
(A)
$$\mathrm{A}$$ तथा $$\mathrm{R}$$ दोनों सत्य हैं और $$\mathrm{R}$$ सही व्याख्या है $$\mathrm{A}$$ की ।
5

सूची I का मिलान सूची II से कीजिए।

सूची I (संकुल) सूची II (संकरण)
A. $$\mathrm{Ni}(\mathrm{CO})_{4}$$ I. $$\mathrm{sp}^{3}$$
B. $$\left[\mathrm{Ni}(\mathrm{CN})_{4}\right]^{2-}$$ II. $$\mathrm{sp}^{3} \mathrm{d}^{2}$$
C. $$\left[\mathrm{Co}(\mathrm{CN})_{6}\right]^{3-}$$ III. $$\mathrm{d}^{2} \mathrm{sp}^{3}$$
D. $$\left[\mathrm{CoF}_{6}\right]^{3-}$$ IV. $$\mathrm{dsp}^{2}$$

नीचे दिए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए।

Answer
(B)
$$\mathrm{A-I, B-IV, C-III, D-II}$$
6
वायुमंडल में हवा के मुख्य घटक डाईनाइट्रोजन तथा ङाई ऑक्सीजन आपस में अभिक्रिया करके नाइट्रोजन के ऑक्साइड नहीं बनाते है क्योंकि
Answer
(D)
अभिक्रिया ऊषाशोषी है और अति उच्च ताप की आवश्यकता होती है ।
7

नीचे दी गयी अभिक्रिया का मुख्य उत्पाद है

JEE Main 2022 (Online) 28th July Evening Shift Chemistry - Haloalkanes and Haloarenes Question 59 Hindi

Answer
(C)
JEE Main 2022 (Online) 28th July Evening Shift Chemistry - Haloalkanes and Haloarenes Question 59 Hindi Option 3
8

निम्नलिखित को नाइट्रेशन के लिए अभिक्रियाशीलता के बढ़ते क्रम में व्यवस्थित कीजिए।

A. $$\mathrm{p}$$-जाइलीन

B. ब्रोमोबेन्जीन

C. मेसिटिलीन

D. नाइट्रोबेन्जीन

E. बेन्जीन

नीचे दिए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए।

Answer
(B)
$$\mathrm{D}<\mathrm{B}<\mathrm{E}<\mathrm{A}<\mathrm{C}$$
9

यौगिक $$\mathrm{I}$$ को सान्द्र $$\mathrm{HI}$$ के साथ गर्म करने पर एक हाइड्रॉक्सी यौगिक $$\mathrm{A}$$ प्राप्त होता है, जिसको $$\mathrm{Zn}$$ घूल के साथ गर्म करने पर यौगिक $$\mathrm{B}$$ मिलता है $$\mathrm{A}$$ तथा $$\mathrm{B}$$ को पहचानिए।

JEE Main 2022 (Online) 28th July Evening Shift Chemistry - Alcohols, Phenols and Ethers Question 62 Hindi

Answer
(D)
JEE Main 2022 (Online) 28th July Evening Shift Chemistry - Alcohols, Phenols and Ethers Question 62 Hindi Option 4
10

नीचे दो कथन दिए है । एक को अभिकथन $$\mathrm{A}$$ तथा दूसरे को कारण $$\mathrm{R}$$ लेबल दिया है ।

अभिकथन $$\mathrm{A}$$ : एनिलीन का नाइट्रेशन, एनिलीन के आर्थो, मैटा तथा पैरा व्युत्पत्र देता है ।

कारण $$\mathrm{R}$$ : नाइट्रोकरण करने वाला मिश्रण, प्रबल अम्लों का एक मिश्रण होता है ।

नीचे दिए विकल्पों में से, उपरोक्त कथनों के लिए सर्वाधिक उचित उत्तर चुनिए।

Answer
(A)
$$\mathrm{A}$$ तथा $$\mathrm{R}$$ दोनों सत्य हैं और $$\mathrm{R}$$ सही व्याख्या है $$\mathrm{A}$$ की।
11

नीचे दो कथन दिए हैं । एक को अभिकथन तथा दूसरे को कारण लेबल किया है ।

अभिकथन $$\mathrm{A}$$$ : पतली परत वर्णलेखन एक अधिशोषण वर्णलेखन है ।

कारण $$\mathrm{R}$$ : पतली परत वर्णलेखन में सिलिका जेल की एक पतली परत, उपयुक्त साइज की ग्लास प्लेट पर फैला दी जाती है । यह परत अधिशोषक का कार्य करती है ।

नीचे दिए विकल्पों में से, उपरोक्त कथनों के लिए सर्वधधिक उचित उत्तर चुनिए।

Answer
(A)
$$\mathrm{A}$$ तथा $$\mathrm{R}$$ दोनों सत्य हैं और $$\mathrm{R}$$ सही व्याख्या है $$\mathrm{A}$$ की ।
12

निम्नलिखित अभिक्रिया क्रम में $$\mathrm{A}$$ तथा $$\mathrm{B}$$ के संरचनात्मक सूत्र।

JEE Main 2022 (Online) 28th July Evening Shift Chemistry - Biomolecules Question 61 Hindi

हैं:

Answer
(A)
$$\mathrm{A}=\mathrm{C}_{7} \mathrm{H}_{14} \mathrm{O}_{8}, \quad \mathrm{~B}=\mathrm{C}_{6} \mathrm{H}_{14}$$
13

JEE Main 2022 (Online) 28th July Evening Shift Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 79 Hindi

उपरोक्त अभिक्रिया का मुख्य उत्पाद बताइए।

Answer
(C)
JEE Main 2022 (Online) 28th July Evening Shift Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 79 Hindi Option 3
14
$$0.2 ~\mathrm{M} ~\mathrm{H}_{2} \mathrm{SO}_{4}$$ के $$2 \mathrm{~L}$$ को $$0.1 ~\mathrm{M} \mathrm{~NaOH}$$ विलयन के $$2 \mathrm{~L}$$ से अभिक्रियत कर देते हैं । परिणाम स्वरुप प्राप्त विलयन में उत्पाद $$\mathrm{Na}_{2} \mathrm{SO}_{4}$$ की मोलरता _____________ मिलीमोलर है। (निकटतम पूर्णांक में)
Answer
25
15

हाइड्रोजन परमाणु से विसर्जित इलेक्ट्रॉन की तरंग-देर्घ्य $$3.3 \times 10^{-10} \mathrm{~m}$$ है । इस इलेक्ट्रॉन द्वारा निम्नतम अवस्था में शोषित ऊर्जा, इसके परमाणु से पलायन के लिये आवश्यक ऊर्जा से ______________ गुनी है । (निकटतम पूर्णांक में)

[दिया है : $$\mathrm{h}=6.626 \times 10^{-34} \mathrm{~J} \mathrm{~s}$$ ] इलेक्ट्रॉन की संहति $$=9.1 \times 10^{-31} \mathrm{~kg}$$

Answer
2
16
दो पदार्थों $$\mathrm{A}$$ तथा $$\mathrm{B}$$ का गैसीय मिश्रण कुल दाब $$0.8 \mathrm{~atm}$$ पर एक आदर्श द्रव विलयन के साथ साम्य अवस्था में है । पदार्थ $$\mathrm{A}$$ की वाष्प अवस्था में मोल भित्र $$0.5$$ तथा द्रव अवस्था में $$0.2$$ है शुद्ध द्रव $$\mathrm{A}$$ का वाष्प दाब ___________ $$\mathrm{atm}$$ है। निकटतम पूर्णांक में)
Answer
2
17

$$600 \mathrm{~K}$$ पर $$\mathrm{NO}$$ के $$2$$ मोल को $$\mathrm{O}_{2}$$ के $$1$$ मोल से मिश्रेत किया गया है।

$$2 \mathrm{NO}_{(\mathrm{g})}+\mathrm{O}_{2}(\mathrm{~g}) \rightleftarrows 2 \mathrm{NO}_{2}(\mathrm{~g})$$

कुल दाब $$1 \mathrm{~atm}$$ पर अभिक्रिया साम्य अवस्था में पहुंच जाती है । निकाय का विश्लेषण दर्शाता है कि आक्सीजन के $$0.6$$ मोल साम्य अवस्था में उपस्थित हैं । अभिक्रिया का साम्य स्थिरांक ___________ है। (निकटतम पूर्णांक में)

Answer
2
18

एक कार्बनिक यौगिक के $$0.125 \mathrm{~g}$$ के नमूने का विश्लेषण ड्यूमा की विधि से करने पर नाइट्रोजन की $$22.78 \mathrm{~mL}, \mathrm{KOH}$$ विलयन के उपर, $$280 \mathrm{~K}$$ तथा $$759 \mathrm{~mm} \mathrm{~Hg}$$ पर प्राप्त हुई। दिये गये कार्बनिक यौगिक में नाइट्रोजन की प्रतिशतता __________ है | (निकटतम पूर्णांक में)

दिया है :

$$\mathrm{(a)}$$ $$280 \mathrm{~K}$$ पर जल का वाष्पदाब है $$14.2 \mathrm{~mm} \mathrm{~Hg}$$.

$$\mathrm{(b)}$$ $$\mathrm{R}=0.082 \mathrm{~L} \mathrm{~atm} \mathrm{~K}^{-1} \mathrm{~mol}^{-1}$$

Answer
22
19

$$\ln \mathrm{k~vs} ~\frac{1}{\mathrm{T}}$$ का आरेख एक अभिक्रिया के लिए दिया है। अभिक्रिया की सक्रियण ऊर्जा जिसके समान है, वह ___________ $$\mathrm{cal} \mathrm{~mol}^{-1}$$ है। (निकटतम पूर्णांक में)

(दिया है : $$\mathrm{R}=2 \mathrm{~cal} \mathrm{~K}^{-1} \mathrm{~mol}^{-1}$$ )

JEE Main 2022 (Online) 28th July Evening Shift Chemistry - Chemical Kinetics and Nuclear Chemistry Question 59 Hindi

Answer
8
20

निम्नलिखित में जो अवस्था फलन हैं, उनकी संख्या ___________ है।

आंतरिक ऊर्जा (U)

आयतन (V)

ऊषा (q)

एन्थेल्पी (H)

Answer
3