JEE MAIN - Chemistry Hindi (2022 - 28th July Evening Shift - No. 6)
वायुमंडल में हवा के मुख्य घटक डाईनाइट्रोजन तथा ङाई ऑक्सीजन आपस में अभिक्रिया करके नाइट्रोजन के ऑक्साइड नहीं बनाते है क्योंकि
$$\mathrm{N}_{2}$$ वायुमंडलीय परिस्तिथ में अक्रियाशील है ।
नाइट्रोजन के आक्साइड अस्थायी होते हैं ।
उनके बीच अभिक्रिया उत्रेरक की उपस्थिति में हो सकती है ।
अभिक्रिया ऊषाशोषी है और अति उच्च ताप की आवश्यकता होती है ।
Comments (0)
