JEE MAIN - Chemistry Hindi (2022 - 28th July Evening Shift - No. 2)

नीचे दो कथन दिए हैं एक को अभिकथन $$\mathrm{A}$$ तथा दूसरे को कारण $$\mathrm{R}$$ लेबल किया है।

अभिकथन $$\mathrm{A}$$ : धातु के ऑक्साइड का अपचयन सुगम हो जाता है, यदि धातु ठोस अवस्था की अपेक्षा द्रव अवस्था में बने ।

कारण $$\mathrm{R}$$ : $$\Delta G^{\ominus}$$ का मान अधिक ऋणात्मकता की ओर चला जाता है, क्योंकि द्रव अवस्था की एन्ट्रापी, ठोस अवस्था की अपेक्षा उच्च होती है ।

नीचे दिए गए विकल्पों में से उपरोक्त कथनों के लिए सही उत्तर चुनिए।

$$\mathrm{A}$$ तथा $$\mathrm{R}$$ दोनों सत्य हैं और $$\mathrm{R}$$ सही व्याख्या है $$\mathrm{A}$$ की
$$\mathrm{A}$$ तथा $$\mathrm{R}$$ दोनों सत्य हैं परन्तु $$\mathrm{R}$$ सही व्याख्या नहीं है $$\mathrm{A}$$ की ।
$$\mathrm{A}$$ सत्य है परन्तु $$\mathrm{R}$$ असत्य है।
$$\mathrm{A}$$ असत्य है परन्तु $$\mathrm{R}$$ सत्य है।

Comments (0)

Advertisement