JEE MAIN - Chemistry Hindi (2022 - 28th July Evening Shift - No. 10)
नीचे दो कथन दिए है । एक को अभिकथन $$\mathrm{A}$$ तथा दूसरे को कारण $$\mathrm{R}$$ लेबल दिया है ।
अभिकथन $$\mathrm{A}$$ : एनिलीन का नाइट्रेशन, एनिलीन के आर्थो, मैटा तथा पैरा व्युत्पत्र देता है ।
कारण $$\mathrm{R}$$ : नाइट्रोकरण करने वाला मिश्रण, प्रबल अम्लों का एक मिश्रण होता है ।
नीचे दिए विकल्पों में से, उपरोक्त कथनों के लिए सर्वाधिक उचित उत्तर चुनिए।
$$\mathrm{A}$$ तथा $$\mathrm{R}$$ दोनों सत्य हैं और $$\mathrm{R}$$ सही व्याख्या है $$\mathrm{A}$$ की।
$$\mathrm{A}$$ तथा $$\mathrm{R}$$ दोनों सत्य हैं परन्तु $$\mathrm{R}$$ सही व्याख्या नहीं है $$\mathrm{A}$$ की ।
$$\mathrm{A}$$ सत्य हैं परन्तु $$\mathrm{R}$$ असत्य है ।
$$\mathrm{A}$$ असत्य हैं परन्तु $$\mathrm{R}$$ सत्य है ।
Comments (0)
