JEE MAIN - Chemistry Hindi (2022 - 28th July Evening Shift - No. 18)
एक कार्बनिक यौगिक के $$0.125 \mathrm{~g}$$ के नमूने का विश्लेषण ड्यूमा की विधि से करने पर नाइट्रोजन की $$22.78 \mathrm{~mL}, \mathrm{KOH}$$ विलयन के उपर, $$280 \mathrm{~K}$$ तथा $$759 \mathrm{~mm} \mathrm{~Hg}$$ पर प्राप्त हुई। दिये गये कार्बनिक यौगिक में नाइट्रोजन की प्रतिशतता __________ है | (निकटतम पूर्णांक में)
दिया है :
$$\mathrm{(a)}$$ $$280 \mathrm{~K}$$ पर जल का वाष्पदाब है $$14.2 \mathrm{~mm} \mathrm{~Hg}$$.
$$\mathrm{(b)}$$ $$\mathrm{R}=0.082 \mathrm{~L} \mathrm{~atm} \mathrm{~K}^{-1} \mathrm{~mol}^{-1}$$
Answer
22
Comments (0)
