JEE MAIN - Physics Hindi (2024 - 27th January Morning Shift)

1
$$\mathrm{Y}-\mathrm{Z}$$ तल में गतिमान एक चीटी की स्थिति ($$\mathrm{S}$$ मीटर में) निम्न प्रकार दी गयी है $$\mathrm{S}=2 \mathrm{t}^2 \hat{j}+5 \hat{k}$$ (जहाँ $$\mathrm{t}$$ सेकंड में है)। $$\mathrm{t}=1$$ से पर चीटी के वेग का परिमाण व दिशा होगी :
Answer
(D)
$$y$$ दिशा में 4 मी/से
2

नीचे दो कथन दिये गये हैं :

कथन (I) : गैसों की श्यनता द्रवों की श्यानता से अधिक होती है।

कथन (II) : अघुलनशील अशुद्धि की उपस्थिति में किसी द्रव का पृष्ठ तनाव घट जाता है।

उपरोक्त कथनों के संदर्भ में, नीचे दिये गये विकल्पों में से सबसे उचित उत्तर चुनिए :

Answer
(B)
कथन I गलत और कथन II सही है
3
यदि एक प्रिज्म के पदार्थ का अपवर्तनांक $$\cot \left(\frac{\mathrm{A}}{2}\right)$$ है जहाँ $$\mathrm{A}$$ प्रिज्म कोण है तब न्यूनतम विचलन कोण होगा :
Answer
(A)
$$\pi-2 \mathrm{~A}$$
4

एक प्रोटान आकाश के एक परिसर में बिना वेग परिवर्तन के एक नियत वेग से गति करता है। यदि $$\overrightarrow{\mathrm{E}}$$ व $$\overrightarrow{\mathrm{B}}$$ क्रमशः वैद्युत क्षेत्र तथा चुम्बकीय क्षेत्र हों तो आकाश के उस परिसर में होगा :

(A) $$\mathrm{E}=0, \mathrm{~B}=0$$

(B) $$\mathrm{E}=0, \mathrm{~B} \neq 0$$

(C) $$\mathrm{E} \neq 0, \mathrm{~B}=0$$

(D) $$\mathrm{E} \neq 0, \mathrm{~B} \neq 0$$

नीचे दिये गये कथनों में से सबसे उचित उत्तर चुनिए :

Answer
(C)
केवल (A), (B) और (D)
5
पृथ्वी तल पर गुरतीय त्वरण $$\mathrm{g}$$ है। यदि द्रव्यमान समान रखकर पृथ्वी की त्रिज्या प्रारम्भिक मात्रा से आधी कर दी जाये तब पृथ्वी तल पर गुरुत्वीय त्वण कितना होगा :
Answer
(D)
$$4 \mathrm{~g}$$
6
रेलगाड़ी 1.5 मी की दूरी पर स्थित पटरियों पर 12 मी/से की चल से गति कर रही हैं। 400 मी त्रिज्या के एक वृत्तीय मोड़ को पार करने के लिए, रेल की बाहरी पटरी अन्दर वाली पटरी से कितनी ऊँचाई पर स्थित है : (दिया है $$\mathrm{g}=10$$ मी/से$$^2{ }$$):
Answer
(B)
5.4 सेमी
7
निम्नलिखित परिपथों में कौन सा पाश्चदिशिक अभिनत है :
Answer
(D)
JEE Main 2024 (Online) 27th January Morning Shift Physics - Semiconductor Question 29 Hindi Option 4
8
वह कौन सी भौतिक राशि है जिसका मापन गोलाई मापी द्वारा नहीं किया जा सकता ?
Answer
(B)
द्रवों का विशिष्ट घूर्णन
9
4 ग्राम तथा 25 ग्राम की दो वस्तुओं की गतिज ऊर्जाएँ समान है। उनके रेखीय संवेगों का अनुपात है :
Answer
(C)
2 : 5
10
0.08 किग्रा. वायु स्थिर आयतन पर $$5^{\circ} \mathrm{C}$$ तक गर्म की गई है। स्थिर आयतन पर वायु की विशिष्ट उष्मा $$0.17 \mathrm{~kcal} / \mathrm{kg}^{\circ} \mathrm{C}$$ तथा $$\mathrm{J}=4.18$$ जूल/कैलारी है। इसकी आन्तरिक उर्जा में परिवर्तन लगभग है :
Answer
(C)
284 J
11
बोहर परमाणु के इलैक्ट्रान की तीसरी स्थाई कक्षा की त्रिज्या $$\mathrm{R}$$ है। चौथी स्थाई कक्षा की त्रिज्या होगी :
Answer
(B)
$$\frac{16}{9} \mathrm{R}$$
12
एक आयताकार पाश की लंबाई $$2.5 \mathrm{~m}$$ और चौड़ाई $$2 \mathrm{~m}$$ है, जिसे एक चुंबकीय क्षेत्र में $$60^{\circ}$$ के कोण पर रखा गया है जिसकी तीव्रता $$4 \mathrm{~T}$$ है। इस पाश को $$10 \mathrm{~sec}$$ में इस क्षेत्र से हटा दिया गया। इस समय के दौरान पाश में उत्पन्न औसत विद्युत्वाह (emf) है
Answer
(C)
$$+1 \mathrm{~V}$$
13
$$\mathrm{X}-\mathrm{Y}$$ निर्देशांक निकाय के मूल बिन्दु $$(0,0)$$ मी पर $$10^{-6} \mu \mathrm{C}$$ का एक आवेश स्थित है। दो बिन्दु $$\mathrm{P}$$ और $$\mathrm{Q}$$ क्रमश : $$(\sqrt{3}, \sqrt{3})$$ मी तथा $$(\sqrt{6}, 0)$$ मी पर स्थित हैं। बिन्दु $$\mathrm{P}$$ व $$\mathrm{Q}$$ के बीच विभान्तर होगा :
Answer
(C)
$$0$$ V
14
40 सेमी फोकस दूरी का एक उत्तल लैंस एक प्रकाश विद्युत सेल पर किसी बृहद स्रोत का प्रतिबिम्ब बनाता है। जिससे धारा $$I$$ उत्पन्न होती है। यदि लैंस को एक समान व्यास तथा 20 सेमी फोकस दूरी के दूसरे लैंस द्वारा बदल दिया जाता है। अब प्रकाश विद्युत धारा होगी :
Answer
(D)
$$I$$
15
1000 किग्रा द्रव्यमान का एक पिण्ड 6 मी/से वेग से क्षैतिज दिशा में गति कर रहा है। यदि 200 किग्रा अतिरिक्त द्रव्यमान जोड़ देने पर अन्तिम वेग (मी/से में) है :
Answer
(D)
5
16
$$x$$ दिशा में संचरित एक समतल विद्युतचुंबकीय तरंग को निम्न प्रकार प्रदर्शित किया गया है $$\mathrm{E}_y=\left(200 \mathrm{Vm}^{-1}\right) \sin \left(1.5 \times 10^7 \mathrm{t}-0.05 x\right)$$ । तरंग की तीव्रता है (दिया है $$\epsilon_0=8.85 \times 10^{-12} \mathrm{C}^2 \mathrm{~N}^{-1} \mathrm{~m}^{-2}$$ ) :
Answer
(B)
$$53.1 \mathrm{~Wm}^{-2}$$
17

नीचे दो कथन दिये गये हैं :

कथन I : प्लांक नियतांक तथा कोणीय संवेग की विमा समान होती है।

कथन II : रेखयि संवेग तथा बल आघूर्ण की विमा समान होती है।

दिये गये कथनों के संदर्भ में, दिये गये विकल्पों से सही उत्तर चुनिए :

Answer
(A)
कथन I सत्य और कथन II असत्य है
18
10 सेमी लम्बाई तथा $$\sqrt{7} \times 10^{-4}$$ मी त्रिज्या का एक तार मीटर सेतु के दाहिने अन्तराल सें जोड़ा गया है। प्रतिरोध बॉक्स का प्रयोग करके $$4.5 \Omega$$ का एक प्रतिरोध बाँये अन्तराल में जोड़ा गया है तो बाँये सिरे से 60 सेमी की दूरी पर सन्तुलित लम्बाई प्राप्त होती है। यदि तार की प्रतिरोधकता $$\mathrm{R} \times 10^{-7} \Omega$$ हो तो $$\mathrm{R}$$ का मान है :
Answer
(C)
66
19
$$\mathrm{R}$$ प्रतिरोध तथा $$\mathrm{L}$$ लम्बाई के एक तार को 5 बराबर भागों में काटा गया है। यदि इन भागों को समान्तर क्रम में जोड़ दिया जाये तो परिणामी प्रतिरोध होगा :
Answer
(A)
$$\frac{1}{25} \mathrm{R}$$
20
किस ताप पर किसी एक परमाणुक अणु की औसत गतिज ऊर्जा $$0.414 \mathrm{~eV}$$ है : (दिया है : $$\mathrm{K}_{\mathrm{B}}=1.38 \times 10^{-23} \mathrm{~J} / \mathrm{mol}-\mathrm{K}$$ )
Answer
(B)
3200 K
21
$$\mathrm{t}=0$$ पर एक कण मूल बिन्दु से $$5 \hat{i}$$ मी/से के वेग से गति प्रारम्भ करता है तथा एक बल के अर्न्तगत $$x$$-$$y$$ तल में गति करता है जो $$(3 \hat{i}+2 \hat{j})$$ मी/से$$^2$$ का एक नियत त्वरण उत्पन्न करता है। यदि किसी क्षण कण का $$x$$-निर्देशांक 84 मी हो तब उस समय कण की चाल $$\sqrt{\alpha}$$ मी/से है। $$\alpha$$ का मान ___________ है।
Answer
673
22
$$10^{-4}$$ मी$$^2$$ अनुप्रस्थ परिच्छेद क्षेत्रफल वाले एक धातु के पतले तार का प्रयोग करके 30 सेमी त्रिज्या का एक छल्ला (रिंग) बनाया गया है। $$2 \pi \mathrm{C}$$ के एक आवेश को छल्ले पर एक समन रूप से वितरित किया गया है तथा $$30 \mathrm{~pC}$$ का दूसरा आवेश छल्ले के केन्द्र पर रखा गया है। छल्ले में तनाव __________ $$\mathrm{N}$$ है जबकि छल्ले का आकार अपरिवर्तित रहता है (गुरुत्व का प्रभाव नगण्य मान कर)। (यदि $$\frac{1}{4 \pi \epsilon_0}=9 \times 10^9$$ SI मात्रक)
Answer
3
23
दो कुंडलियों का पारस्परिक प्रेरकत्व $$0.002 \mathrm{~H}$$ है। प्रथम कुंडली में धारा $$i=i_0 \sin \omega t$$ संबन्ध द्वारा परिवर्तित होती है, जहाँ $$i_0=5 \mathrm{~A}$$ तथा $$\omega=50 \pi \mathrm{~rad} / \mathrm{s}$$ । द्वितीय कुंडली में वि.वा. बल का अधिकतम मान $$\frac{\pi}{\alpha} \mathrm{V}$$ है । $$\alpha$$ का मान _________ है।
Answer
2
24

क्रमश: $$\frac{8}{5}$$ तथा $$\frac{3}{2}$$ अपवर्तनांक के दो अघुलनीय द्रवों को प्रदर्शित चित्र के अनुसार एक बीकर में रखा गया है। प्रत्येक स्तर की ऊँचाई 6 सेमी है। एक सिक्के को बीकर की तली पर रखा गया है। निकटतम अभिलम्बवत दृश्य के लिए सिक्के की आभासी गहराई $$\frac{\alpha}{4}$$ सेमी है। $$\alpha$$ का मान _________ है।

JEE Main 2024 (Online) 27th January Morning Shift Physics - Geometrical Optics Question 39 Hindi

Answer
31
25
एक नाभिकीय विखण्डन प्रक्रिया में प्रति न्यूक्लयॉन $$7.6 \mathrm{~MeV}$$ बन्धन ऊर्जा का एक उच्च द्रव्यमान न्यूक्लिाइड $$(\mathrm{A}=236) ~8.6 \mathrm{~MeV}$$ प्रति न्यूक्लियॉन बन्धन ऊर्जा वाले दो मध्यम द्रव्यमान $$(\mathrm{A} \approx 118)$$ के न्यूक्लिाइड में विखण्डित होता है। इस प्रक्रिया में उत्पन्न ऊर्जा _________ $$\mathrm{MeV}$$ होगी।
Answer
236
26
1 किग्रा द्रव्यमान के चार कणों को 2 मी भुजा के एक वर्ग के कोनों पर रखा गया है। इसके एक कोने (शिखर) से तथा इसके तल के लम्बवत गुजरने वाली अक्ष के परितः निकाय का जड़त्व आघूर्ण __________ किग्रा.मी$${ }^2$$ है।
Answer
16
27
एक कण 4 सेमी आयाम के साथ सरल अवर्त गति करता है। मध्यमान स्थिति में कण का वेग 10 सेमी/से है। इसकी चाल 5 सेमी/से होने पर मध्यमान स्थिति से कण की दूरी $$\sqrt{\alpha}$$ सेमी है, जहाँ $$\alpha=$$ ___________ |
Answer
12
28

प्रदर्शित चित्र में दो लम्बे सीधे तारों में समान धारा विपरीत दिशा में प्रवाहित होती है। तारों के बीच की दूरी 5.0 सेमी है। तारों के मध्य एक बिन्दु $$\mathrm{P}$$ पर चुम्बकीय क्षेत्र का परिमाण _________ $$\mu \mathrm{T}$$ है।

(दिया है : $$\mu_0=4 \pi \times 10^{-7} \mathrm{TmA}^{-1}$$)

JEE Main 2024 (Online) 27th January Morning Shift Physics - Magnetic Effect of Current Question 40 Hindi

Answer
160
29

निम्नलिखित परिपथ में संधारित पर संचित आवेश ___________ $$\mu \mathrm{C}$$ है। (दिया है, $$\mathrm{C}=150 \mu \mathrm{F}$$)

JEE Main 2024 (Online) 27th January Morning Shift Physics - Capacitor Question 21 Hindi

Answer
400
30

यदि समुद्र की औसत गहराई 4000 मी तथा पानी का आयतन प्रत्यास्थता गुणांक $$2 \times 10^9 \mathrm{~Nm}^{-2}$$ है तब समुद्र के तल पर पानी के आंशिक सपीड़न $$\left(\frac{\Delta V}{V}\right)$$ का मान $$\alpha \times 10^{-2}$$ है। $$\alpha$$ का मान _________ है।

(दिया है, $$g=10$$ मी/से$$^{-2}, \rho=1000$$ किग्रा/मी$${ }^3$$)

Answer
2