JEE MAIN - Physics Hindi (2024 - 27th January Morning Shift - No. 2)
नीचे दो कथन दिये गये हैं :
कथन (I) : गैसों की श्यनता द्रवों की श्यानता से अधिक होती है।
कथन (II) : अघुलनशील अशुद्धि की उपस्थिति में किसी द्रव का पृष्ठ तनाव घट जाता है।
उपरोक्त कथनों के संदर्भ में, नीचे दिये गये विकल्पों में से सबसे उचित उत्तर चुनिए :
कथन I सही और कथन II गलत है
कथन I गलत और कथन II सही है
दोनों कथन I और कथन II गलत हैं
दोनों कथन I और कथन II सही हैं
Comments (0)
