JEE MAIN - Mathematics Hindi (2023 - 31st January Morning Shift)

1
समीकरण $$\sqrt{x^{2}-4 x+3}+\sqrt{x^{2}-9}=\sqrt{4 x^{2}-14 x+6}$$, के वास्तविक मूलों की संख्या है
Answer
(B)
1
2
एक थैले में 6 गेंद हैं। इसमें से याहच्छया दो गेंद निकाली जाती हैं तथा दोनों काली पायी जाती हैं। थैले में कम से कम 5 काली गेंद होने की प्रायिकता है :
Answer
(C)
$$\frac{5}{7}$$
3
यदि $$\sin ^{-1} \frac{\alpha}{17}+\cos ^{-1} \frac{4}{5}-\tan ^{-1} \frac{77}{36}=0,0 < \alpha < 13$$ है, तो $$\sin ^{-1}(\sin \alpha)+\cos ^{-1}(\cos \alpha)$$ बराबर है
Answer
(B)
$$\pi$$
4
यदि एक G.P. के चार धनात्मक क्रमागत पदों के योग तथा गुणनफल क्रमशः 126 तथा 1296 हैं, तो ऐसी सभी G.P. के सार्व अनुपातों का योग है
Answer
(A)
7
5

रैखिक समीकरण निकाय

$$x+y+z=6$$

$$\alpha x+\beta y+7 z=3$$

$$x+2 y+3 z=14$$,

के लिए निम्न में कौन सा सत्य नहीं है ?

Answer
(B)
रेखा $$x-2 y+7=0$$ पर प्रत्येक बिंदु $$(\alpha, \beta) \neq(7,7)$$ के लिए निकाय के अनंत हल हैं
6
माना $$\mathrm{N} \times \mathbb{N}$$ पर एक संबंध $$\mathrm{R},(a, b), \mathrm{R}(c, d)$$ यदि और केवल यदि $$a d(b-c)=b c(a-d)$$ है, द्वारा परिभाषित है । तो $$\mathrm{R}$$ :
Answer
(D)
सममित है परन्तु न तो स्वतुल्य है न ही संक्रामक है
7
यदि फलन $$f(x)=\frac{[x]}{1+x^{2}}$$, जहाँ $$[x]$$ महत्तम पूर्णांक $$\leq x$$ है, का प्रांत $$[2,6)$$ है, तो इसका परिसर है
Answer
(B)
$$\left(\frac{5}{37}, \frac{2}{5}\right]$$
8
20 मीटर लंबी एक तार को दो भागों में काटा गया है । $$l_{1}$$ लंबाई के एक भाग को मोड़ कर $$A_{1}$$ क्षेत्रफल का एक वर्ग बनाया गया है तथा $$l_{2}$$ लंबाई के दूसरे भाग से $$A_{2}$$ क्षेत्रफल का एक वृत्त बनाया गया है । यदि $$2 A_{1}+3 A_{2}$$ न्यूनतम है, तो $$\left(\pi l_{1}\right): l_{2}$$ बराबर है
Answer
(A)
6 : 1
9
माना $$\alpha \in(0,1)$$ तथा $$\beta=\log _{e}(1-\alpha)$$ हैं । माना $$P_{n}(x)=x+\frac{x^{2}}{2}+\frac{x^{3}}{3}+\ldots+\frac{x^{n}}{n}, x \in(0,1)$$ है । तो समाकलन $$\int_\limits{0}^{\alpha} \frac{t^{50}}{1-t} d t$$ बराबर है
Answer
(A)
$$-(\beta+P_{50}(\alpha))$$
10
माना रेखाओं $$L: \frac{x-5}{-2}=\frac{y-\lambda}{0}=\frac{z+\lambda}{1}, \lambda \geq 0$$ तथा $$L_{1}: x+1=y-1=4-z$$ के बीच न्यूनतम दूरी $$2 \sqrt{6}$$ है । यदि $$(\alpha, \beta, \gamma)$$ रेखा $$\mathrm{L}$$ पर है, तो निम्न में से कौन सा संभव नहीं है ?
Answer
(A)
$$\alpha+2\gamma=24$$
11

माना $$\vec{a}=2 \hat{i}+\hat{j}+\hat{k}$$ तथा $$\vec{b}$$ और $$\vec{c}$$ दो शून्येतर सदिश हैं जिनके लिए $$|\vec{a}+\vec{b}+\vec{c}|=|\vec{a}+\vec{b}-\vec{c}|$$ और $$\vec{b} \cdot \vec{c}=0$$ हैं । निम्न दो कथनों का विचार कीजिए

(A) सभी $$\lambda \in \mathbb{R}$$ के लिए $$|\vec{a}+\lambda \vec{c}| \geq|\vec{a}|$$

(B) $$\vec{a}$$ तथा $$\vec{c}$$ सदा समांतर हैं

तो

Answer
(C)
केवल $$(\mathrm{A})$$ सही है
12
माना $$A=\left(\begin{array}{ccc} 1 & 0 & 0 \\ 0 & 4 & -1 \\ 0 & 12 & -3 \end{array}\right)$$ है । तो आव्यूह $$(A+I)^{11}$$ के विकर्ण के अवयवों का योग है
Answer
(D)
4097
13
माना वक्र $$C_1:|z|=4$$ पर सभी $$z \in C$$ के लिए बिंदु $$z+\frac{1}{z}$$ का बिंदुपथ वक्र $$C_2$$ है, तो
Answer
(A)
वक्र $$C_1$$ तथा $$C_2$$ चार बिंदुओं पर मिलते हैं
14
$$\int_\limits{\frac{\pi}{3}}^{\frac{\pi}{2}} \frac{(2+3 \sin x)}{\sin x(1+\cos x)} d x$$ का मान बराबर है
Answer
(A)
$$\frac{10}{3}-\sqrt{3}+\log _{e} \sqrt{3}$$
15
माना $$y=f(x)=\sin ^{3}\left(\frac{\pi}{3}\left(\cos \left(\frac{\pi}{3 \sqrt{2}}\left(-4 x^{3}+5 x^{2}+1\right)^{\frac{3}{2}}\right)\right)\right)$$ है । तो $$x=1$$ पर
Answer
(D)
$$2y'+3\pi^2y=0$$
16
$$5^{99}$$ को $$11$$ से विभाजित करने पर शेषफल है __________.
Answer
9
17
माना अंकों $$0,2,3,4,7,9$$ के प्रयोग से पुनरावृत्ति के साथ $$5$$ अंकों की संख्याएँ बनाई गई हैं तथा उन्हें क्रम संख्या के साथ आरोही क्रम में व्यवस्थित किया गया है । तो संख्या $$42923$$ की क्रम संख्या है ____________.
Answer
2997
18
माना $$\alpha > 0$$ न्यूनतम संख्या है, जिसके लिए $$\left(x^{\frac{2}{3}}+\frac{2}{x^{3}}\right)^{30}$$ के प्रसार के एक पद में $$x^{-\alpha}$$ तो $$\alpha$$ बराबर है _____________ $$\beta x^{-\alpha}, \beta \in \mathbb{N}$$
Answer
2
19
$$4$$-अंको की संख्याओं, जो $$2800$$ से कम या इसके बराबर हैं तथा $$3$$ या $$11$$ से विभाज्य है, की संख्या है ___________
Answer
710
20
माना $$a_{1}, a_{2}, \ldots, a_{n}$$ A.P. में हैं । यदि $$a_{5}=2 a_{7}$$ तथा $$a_{11}=18$$ है, तो $$12\left(\frac{1}{\sqrt{a_{10}}+\sqrt{a_{11}}}+\frac{1}{\sqrt{a_{11}}+\sqrt{a_{12}}}+\ldots+\frac{1}{\sqrt{a_{17}}+\sqrt{a_{18}}}\right)$$ बराबर है _______________.
Answer
8
21
माना तो सदिश $$\vec{a}$$ तथा $$\vec{b}$$ इस प्रकार है कि $$|\vec{a}|=\sqrt{14},|\vec{b}|=\sqrt{6}$$ तथा $$|\vec{a} \times \vec{b}|=\sqrt{48}$$ . तो $$(\vec{a} \cdot \vec{b})^{2}$$ बराबर है ___________
Answer
36
22

माना $$x \in \mathbb{R}$$ के लिए

$$f(x)=\frac{x+|x|}{2}$$ तथा $$g(x)=\left\{\begin{array}{cc}x, & x < 0 \\ x^{2}, & x \geq 0\end{array}\right.$$.

हैं। तो वक्र $$y=(f \circ g)(x)$$ तथा रेखाओं $$y=0,2 y-x=15$$ से घिरे क्षेत्र का क्षेत्रफल बराबर ___________ है।

Answer
72
23

यदि बारंबारता बंटन

$$x_i$$ 2 3 4 5 6 7 8
बारंबारता $$\left(f_{i}\right)$$ 3 6 16 $$\alpha$$ 9 5 6

का प्रसरण $$3$$ है, तो $$\alpha$$ बराबर है ______________.

Answer
5